शहीद सरदार उधम सिंह की 122वीं जयंती पर विक्की कौशल ने साझा की तस्वीर, सोशल मीडिया पर लिखी यह बात

Vicky Kaushal

कौशल (33) ने इंस्टाग्राम पर क्रांतिकारी उधम सिंह की तस्वीर साझा की जिन्होंने वर्ष 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए ब्रिटिश-भारत में पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर रहे माइकल ओड्वायर को लंदन जाकर वर्ष 1940 में गोली से उड़ा दिया था।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने रविवार को क्रांतिकारी उधम सिंह को उनकी 122वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि कौशल ने इस साल आई फिल्म ‘सरदार उधम’ में क्रांतिकारी की भूमिका निभाई है। इसका निर्माण फिल्मकार सुजीत सरकार ने किया है। 

इसे भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने शेयर की अपनी मेहंदी की तस्वीर, क्या आपको दिखा विक्की कौशल का नाम?

कौशल (33) ने इंस्टाग्राम पर क्रांतिकारी उधम सिंह की तस्वीर साझा की जिन्होंने वर्ष 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए ब्रिटिश-भारत में पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर रहे माइकल ओड्वायर को लंदन जाकर वर्ष 1940 में गोली से उड़ा दिया था। कौशल ने तस्वीर के साथ लिखा कि आज शहीद सरदार उधम सिंह को उनकी 122वीं जयंती पर याद कर रहा हूं। (जन्म 26 जुलाई 1899 और मृत्यु 31 जुलाई 1940)।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़