वरुण धवन ने पिता के जन्मदिन पर जारी किया ‘जुड़वां 2’ का पोस्टर

Varun Dhawan released film Judwaa 2 poster
[email protected] । Aug 16 2017 5:44PM

अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जुड़वा 2’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया।फिल्म वर्ष 1997 में आई सलमान खान अभिनीत ‘जुड़वा’ का रीमेक है। ‘जुड़वा 2’ का निर्देशन भी डेविड धवन ने किया है।

नयी दिल्ली। अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जुड़वा 2’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया।फिल्म वर्ष 1997 में आई सलमान खान अभिनीत ‘जुड़वा’ का रीमेक है। ‘जुड़वा 2’ का निर्देशन भी डेविड धवन ने किया है। वरुण ने सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘‘दशहरा धमाका #जुड़वा 2 पोस्टर। राजा और प्रेम। यह मेरे पिता की 43वीं फिल्म है, जो (डेविड धवन) आज 65 साल के हो गए। कुछ घंटो में हम फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करेंगे।’’

फिल्म में वरुण राजा और प्रेम नाम के दो किरदारों में नजर आएंगे और कुछ इसी अंदाज में वह फिल्म के पोस्टर में भी दिख रहे हैं। पोस्टर में वरुण के दोनों किरदार एक टैक्सी से उतरते नजर आ रहे हैं और टैक्सी की नंबर प्लेट पर लिखा है 29\09\2017 (यह फिल्म की रिलीज तारीख है)। ‘जुड़वा 2’ में वरुण धवन, अनुपम खेर, जैकलिन फर्नांडीस, तापसी पन्नू मुख्य भूमिका नजर आएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़