उर्मिला मातोंडकर को हुई अपने सास-ससुर की चिंता, अनुच्छेद 370 पर दिया यह बयान

urmila-matondkar-was-worried-about-her-in-laws-gave-statement-on-article-370
[email protected] । Aug 30 2019 2:13PM

अभिनेत्री से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर ने अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने पर बृहस्पतिवार को केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि उनके पति पिछले 22 दिनों से कश्मीर में रह रहे अपने माता-पिता से बात नहीं कर पाए हैं।

नांदेड। अभिनेत्री से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर ने अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने पर बृहस्पतिवार को केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि उनके पति पिछले 22 दिनों से कश्मीर में रह रहे अपने माता-पिता से बात नहीं कर पाए हैं।

इसे भी पढ़ें: ‘लुका छुपी’ के बाद इस फिल्म में धमाल मचाएंगे कृति-पंकज, देखें पोस्टर

कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली मातोंडकर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘सवाल केवल अनुच्छेद 370 हटाने का नहीं है। यह अमानवीय तरीके से किया गया।’’ गौरतलब है कि मातोंडकर चुनाव हार गयी थीं।

इसे भी पढ़ें: ‘प्रस्थानम’ फिल्म पर संजय दत्त ने किया ये बड़ा खुलासा!

उन्होंने कहा कि मेरे सास-ससुर वहां रहते हैं। दोनों को मधुमेह है, उच्च रक्त चाप की दिक्कत है। आज 22वां दिन है, न तो मैं और न ही मेरे पति उनसे बात कर पाए हैं। हमें कोई अंदाजा नहीं है कि क्या उनके पास घर में दवाएं उपलब्ध हैं या नहीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़