Singham Again में नजर आएंगे Tiger Shroff, रोहित शेट्टी ने जारी किया अभिनेता का पहला लुक

हीरोपंथी, बागी और वॉर जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाने वाले श्रॉफ ‘सिंघम अगेन’ में एसीपी सत्या की भूमिका निभाएंगे। शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, विशेष कार्य बल अधिकारी एसीपी सत्या से मिलिए, ये सच की तरह अमर हैं। दल में स्वागत है... टाइगर।
मुंबई। रोहित शेट्टी का पुलिस जगत टाइगर श्रॉफ के शामिल होने से बड़ा होने जा रहा है जिसमें अभिनेता फिल्म निर्माता की आगामी फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगे। हीरोपंथी , बागी और वॉर जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाने वाले श्रॉफ ‘सिंघम अगेन’ में एसीपी सत्या की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में है।
इसे भी पढ़ें: Umesh Shukla की Aankh Micholi की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, विशेष कार्य बल अधिकारी एसीपी सत्या से मिलिए, ये सच की तरह अमर हैं। दल में स्वागत है... टाइगर। शेट्टी के इस पोस्ट पर श्रॉफ ने भी जवाब दिया, वहीं अजय देवगन ने भी टाइगर का फिल्म में स्वागत किया है। सिंघम अगेन देवगन अभिनीत सिंघम श्रृंखला की तीसरी फिल्म है जिसकी शुरुआत पहली फिल्म सिंघम से वर्ष 2011 में हुई थी और उसके बाद सिंघम रिटर्न्स आई।
इसे भी पढ़ें: दुपट्टे से Katrina Kaif ने छुपाया पेट, इंटरनेट पर फिर उड़ी अभिनेत्री के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें
शेट्टी के पुलिस जगत में दो फिल्में और हैं जिसमें से एक रणवीर सिंह की वर्ष 2018 में आई सिम्बा और दूसरी वर्ष 2021 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की सूर्यवंशी है। सिंघम अगेन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी हैं जो पुलिस अधिकारी शक्ति शेट्टी की भूमिका निभाएंगी। उनके किरदार को इन पुलिस कलाकारों में सबसे क्रूर और हिंसक कहा जाता है। सिंघम अगेन में सिंह यानी संग्राम भालेराव उर्फ सिम्बा भी नजर आएंगे। वहीं अवनि कामत की भूमिका निभाने वाली करीना कपूर खान भी तीसरे भाग में वापसी कर रही हैं।
अन्य न्यूज़