वायरल हो रहा है सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को किया गया आखिरी ट्वीट, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया
सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट वायरल किए जा रहे हैं जिसे लेकर ये दावा किया जा रहा हैं कि ये ट्वीट सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की सुबह 5.43 पर किए थे और इसे थोड़ी देर बाद डिलीट कर दिया था। 14 जून को ही सुशांत सिंह ने फांसी लगाई थी।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर पर लोगों को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी मनोस्थिति बयां करते हुए लिख रहे हैं कि काश ये सब एक सपना हो हम आंखे खोले और सब कुछ ठीक हो जाए। बॉलीवुड के सभी दिग्गज वापस लोट आये। सुशांत की मौत से सभी सदमें में हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी काफी सवाल खड़े हुए हैं। कई सेलेब्स ने कहा कि बॉलीवुड बाहर से आये लोगों को नहीं अपनाता। इंडस्ट्री में सालों से वंशवाद चलता आ रहा हैं। बाहरी लोगों को कटऑफ कर दिया जाता है। ऐसे तमाम लोग तनाव में आ जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: परिवार का गम बांटने सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची अंकिता लोखंडे, घर को देखते ही रोने लगी...
सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट वायरल किए जा रहे हैं जिसे लेकर ये दावा किया जा रहा हैं कि ये ट्वीट सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की सुबह 5.43 पर किए थे और इसे थोड़ी देर बाद डिलीट कर दिया था। 14 जून को ही सुशांत सिंह ने फांसी लगाई थी। वायरल ट्वीट में भी इंडस्ट्री से जुड़ी उन बातों का जिक्र है जिस रवैये से सुशांत परेशान थे।
यहां देखें वायरल ट्वीट
Before committed suicide sushant tweet and said we men are not asked about health , mental state,our lives, our thoughts we are not treated that way,I know I have been through a lot lately. I have been tired trying so hard. It's been long journey with you people.@itsSSR pic.twitter.com/W9C4O3KAsm
— Komalchauhan (@Komalch13871573) June 16, 2020
इन ट्वीट पर आप यकीन करें उससे पहले हम आपको बता दे कि ये वायरल हो रहा ट्वीट फेक है। सुशांत सिंह राजपूत की प्रोफाइल को एडिट करके ये फेक ट्वीट बनाया गया है। जब यह ट्वीट वायरल हो रहा था तो इसकी सच्चाई जानने के लिए प्रभासाक्षी की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की सोशल मीडिया टीम ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत हैं। अगर सुशांत कोई भी संदेश ट्वीट करते तो उसका नोटिफिकेशन हमारे पास आता। हमारे पास सुशांत के किसी भी ट्वीट का कोई नोटिफिकेशन नहीं आया। इसके अलावा हमारी टीम ने ट्विटर से भी बात की जिससे से साफ कहा कि ये फेक हैं। सुशांत ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया।
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां कभी-कभी लगता हैं इंसानिय नाम की चीज ही नहीं बची हैं। कुछ लाइफ और वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने के लिए राजी हो गये हैं।
अन्य न्यूज़