स्टारकिड्स ने सरेआम उड़ाया था सुशांत सिंह राजपूत का मजाक, आलिया से लेकर सोनम तक देखे सबके VIDEOS
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे लोगों ने साजिश बताई है। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस ने बॉलीवुड नें नेपोटिस्म को बढ़ावा देने वाले सलमना खान, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चौपड़ा, स्टार किड्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2020 को उनके बांद्रा वाले घर पर मृत पाया गया। सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बाद सामने आयी हैं कि सुशांत ने आत्महत्या की हैं। सुशांत के शरीर कोई चोट के निशान नहीं हैं। सुशांत ने आत्महत्या क्यों कि इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहते हैं। सुशांत के कुछ करीबियों का कहना हैं कि सुशांत काफी दिनों से फिल्म इंडस्ट्री में जिस तरह से उनके साथ व्यवहार हो रहा था, कैसे उनके सेल्फ मेड करियर को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही थी, उन सबको लेकर वह काफी परेशान थे। वह इस परेशानी से लंबे वक्त से जूझ रहे थे। पुलिस को सुशांत के घर से कुछ डिप्रेशन की दवाईयां मिली हैं जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत काफी तनाव में थे।
इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने किया ऐसा पोस्ट जिसे देखकर हिल जाएंगी एक्ट्रेस आलिया, सोनाक्षी, सारा और सोनम...
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे लोगों ने साजिश बताई है। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस ने बॉलीवुड नें नेपोटिस्म को बढ़ावा देने वाले सलमना खान, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चौपड़ा, स्टार किड्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। सुशांत को लेकर समय-समय पर इन सबसे बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहै। इन सभी बयानों में सुशांत सिंह राजपूत को नीचा दिखाने की कोशिश की गयी हैं।
इसे भी पढ़ें: एकता कपूर के शो नागिन 5 की कास्ट फाइनल! हिना खान और सुरभि चंदना का होगा लीड रोल
आप भी देखें कि कैसे बॉलीवुड पर कब्जा जमाए लोग सुशांत को लेकर क्या सोचते थे-
View this post on Instagram
Koffee With Karan (#KaranJoharIsBULLY ) Aired 2014 @sonamakapoor didnt knew who #SushantSinghRajput was after his brilliant work in KAI PO CHE(2013) and SHUDH DESI ROMANCE(2013)
— Shivansh Sharma (@ShivanshSharmma) June 16, 2020
And now they are showing thier fake sympathy towards a really talented person #BoycottKaranJoharGang pic.twitter.com/YgEfANBh0XSara’s first film was Kedarnath starring Late Sushant Singh Raput as the male lead.These are the small things which makes a man feel humiliated and worthless after coming out of the real struggle and stepping into the industry.#nepotisminbollywood #SushanthSinghRajput #KaranJohar pic.twitter.com/dEwet08W0E
— Aditya (@ahujaaditya33) June 15, 2020Chal be nautanki....
— Harsh kumar (@xploitprotocol) June 16, 2020
I think your wish came true,you must be happy now,you wanted to kill him.
"karan johar's puppet"#SushantSinghRajput #nepotismkilledsushant #bycottstarkidsmovies#bycottnepotism#bycottkaranjohar pic.twitter.com/JGWm0moO3WWe're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़