SS Rajamouli Birthday: आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे एसएस राजामौली, ऐसे बनें सबसे महंगे डायरेक्टर

SS Rajamouli Birthday
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

आज यानी की 10 अक्तूबर को फिल्म निर्माता एसएस राजामौली अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। एसएस राजामौली आज जिस फिल्म को हाथ लगा दें, वह फिल्म सुपर-डुपरहिट साबित होती है।

आज यानी की 10 अक्तूबर को फिल्म निर्माता एसएस राजामौली अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। एसएस राजामौली आज जिस फिल्म को हाथ लगा दें, वह फिल्म सुपर-डुपरहिट साबित होती है। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आज वह सफलता का दूसरा नाम बन चुके हैं। उन्होंने अपने 23 साल के करियर में एसएस राजामौली ने 12 फिल्में बनाईं, जिसमें पूरी 12 फिल्में सुपरहिट रहीं। इन फिल्मों ने कमाई के साथ अन्य रिकॉर्ड भी बनाए। एसएस राजामौली देश के सबसे महंगे डायरेक्टर हैं। 

जन्म और परिवार

कर्नाटक के मैसूर जिले के तेलुगू परिवार में 10 अक्तूबर 1973 को एसएस राजामौली का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम वी. विजेन्द्र प्रसाद था, जोकि जाने-माने स्क्रीन राइटर थे। एसएस राजामौली का पूरा नाम कोडुरी श्रीसेला श्री राजामौली है। बताया जाता है कि उनकी मां भगवान शिव के श्रीशैलम मंदिर गईं, तो उनको सपना आया। जिसके बाद एसएस राजामौली पैदा हुए। इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम कोडुरी श्रीसेला श्री राजामौली रखा।

बेहद अमीर हैं राजामौली

बता दें कि एसएस राजामौली बहुत अमीर हैं, लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था। उनका परिवार करीब 360 एकड़ जमीन का मालिक था। लेकिन पिता और चाचा पर फिल्में बनाने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उन्होंने फिल्मों के लिए अपनी सारी जमीन बेंच डाली। जमीन बेंचकर जो पैसा मिला, उसे फिल्म बनाने में लगाया। इनमें से कई फिल्में सुपर फ्लॉप साबित हुईं। जिस कारण राजामौली के परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। ऐसे में कम उम्र में ही राजामौली ने काम करने का मन बना लिया।

करियर

एसएस राजामौली ने महज 20 साल की उम्र में काम करना शुरूकर दिया था। वहीं कड़ी मेहनत से उन्होंने न सिर्फ अपनी बल्कि अपने परिवार की तकदीर को बदल दिया। फिल्म एडिटर के. वेंकटेश्वर राव के साथ रहकर राजामौली ने ट्रैनी के तौर पर काम सीखा। फिर अपने पिता को डायरेक्शन में असिस्ट किया। इसके बाद वह स्क्रिप्ट लिखने लगे। साल 2001 में राजामौली में फिल्म फिल्म 'स्टूडेंट नंबर 1' बनाई और छा गए। 

राजामौली की फिल्में

एसएस राजामौली ने 'मगधीरा', 'यामाडोंगा', 'आरआरआर', 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' जैसी फिल्में शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़