सोनू सूद ने अपना मां को 13 वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
सोनू सूद की मां सरोज सूद की 13 वीं पुण्यतिथि पर, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक बहुत इमोशनल नोट साझा किया। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपनी मां की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि 13 साल पहले आज के ही दिन, 13 अक्टूबर को .. जब जीवन मेरे हाथों से फिसल गया।
सोनू सूद की मां सरोज सूद की 13 वीं पुण्यतिथि पर, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक बहुत इमोशनल नोट साझा किया। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपनी मां की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि 13 साल पहले आज के ही दिन, 13 अक्टूबर को .. जब जीवन मेरे हाथों से फिसल गया। सोशल मीडिया पर सोनू सूद को अकसर अपनी मां को याद करते हुए तस्वीर साझा करते हुए देखा गया हैं।
इसे भी पढ़ें: किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर आयुष्मान खुराना ने इस खूबसूरत गाने के साथ किया सिंगर को याद
इससे पहले सोनू सूद ने अपनी मां के जन्मदिन पर भी एक भावुक पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा की थी। सोनू सूद ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे माँ बस हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते रहो जिस तरह से तुम मेरी सारी जिंदगी करते रहे हो। काश मैं तुम्हें गले लगा सकता आपको बता सकता था कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं... लेकिन मुझे यकीन है कि आप भी हमें याद कर रही होंगी जहां आप हैं। ज़िन्दगी कभी भी एक जैसी नहीं होगी लेकिन मेरी मार्गदर्शक परी बनो जब तक मैं तुम्हें फिर से माँ नहीं देखूँ। मिस यू।
View this post on Instagram
13years ago on the same day, 13th October.. when life slipped from my hands. Maa❣️
अभिनेता ने चल रहे कोरोनावायरस महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए एक अभूतपूर्व काम किया है। उनके जीवित रहने के लिए उन्हें भोजन उपलब्ध कराने से लेकर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करने तक, सोनू ने तालाबंदी के दौरान सबसे ज्यादा जरूरतमंदों को देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी इस उदारता की देश के आम लोगों ने ही नहीं, बल्कि उनके उद्योग मित्रों और राजनेताओं ने भी उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए सराहना की। अभिनेता को हाल ही में अभिनेता-राजनेता प्रकाश राज द्वारा सम्मानित किया गया था।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़