मोहन भागवत के बयान को ''मूर्खतापूर्ण'' बना कर ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ी सोनम कपूर, जानें पूरा मामला
मोहन भागवत के इस बयान को मूर्खतापूर्ण बयान करने के बाद सोनम कपूर को ट्रोलर्स ने आड़े हाथ ले लिया और सोशल मीडिया पर सोमन कपूर की जबरदस्त आलोचना की।
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का काफी ट्रोल किया जा रहा है। सोनम कपूर के ट्रोल होने की वजह है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत। हाल ही में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने अपने एक बयान में कहा था कि शादी के रिश्ते टूटने यानी की तलाब के ज्यादातर मामले पढ़े-लिखे और संपन्न परिवारों में ही देखने को मिलते हैं। आज कल का ऐसा दौर हो गया है जहां व्यक्ति को शिक्षा और आर्थिक संपन्नता का घमंड हो गया है। इसलिए लोग अपने रिश्ते नहीं संभाल पा रहे हैं। यहीं बड़ा कारण है परिवार के टूटने का। मोहन भागवत के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि 'कौन समझदार इंसान ऐसी बातें करता है? पिछड़ा हुआ मूर्खतापूर्ण बयान।'
मोहन भागवत के इस बयान को मूर्खतापूर्ण बयान करने के बाद सोनम कपूर को ट्रोलर्स ने आड़े हाथ ले लिया और सोशल मीडिया पर सोमन कपूर की जबरदस्त आलोचना की। एक ट्रोलर न सोनम कपूर के लिए लिखा कि सोनम आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है आप बॉलीवुड में ही देख सकती है 25 सालों की शादी कैसे छड़भर में टूट जाती है। बॉलीवुड में ही हर दूसरे दिन तलाक होते हैं।
Which sane man speaks like this? Regressive foolish statements https://t.co/GJmxnGtNtv
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 16, 2020
मोहन भागवत की आलोचना करने पर सोनम को दूसरे यूजर ने लिखा कि जिनके घर कांच के बने हो वो दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंका करते। पहले अपने पिता के देखो जिनके संबंध दाऊद के साथ रह चुके हैं। एक ने लिखा- अपने रिश्ते पर फोकस करो। कहीं एक दो साल के बाद तुम्हारा ही तलाक न हो जाए।
इसे भी पढ़ें: LOVE AAJ KAL 3 बनाएंगे इम्तियाज अली? रणवीर-कार्तिक के लव एंगल पर होगी आधारित
आपको बता दे कि दो साल पहले सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी हुई थी। हाल ही में सोनम कपूर फिल्म जोया फेक्टर में नजर आयीं थी।
अन्य न्यूज़