पहला बंगाली गीत दुर्गा मां एलो रे आठ अक्टूबर को होगी रिलीज,देवी दुर्गा मां को किया गया समर्पित
![Singer Anuradha Palakurthi Singer Anuradha Palakurthi](https://images.prabhasakshi.com/2021/10/2021_10$2021100618013819452_0_news_large_17.jpeg)
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 6 2021 6:01PM
अनुराधा पलाकुर्थी ने गीत दुर्गा मां ऐलो रे के लिए मीका सिंह और बप्पा बी लाहिरी के साथ हाथ मिलाया।दुर्गा पूजा के दौरान यह संगम अपने चरम पर रहता है और इसे पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है। मैं मीका सिंह के साथ अपना पहला बंगाली गाना गाकर उत्साहित हूं।
नयी दिल्ली। मशहूर भारतीय-अमेरिकी गायिका अनुराधा पलाकुर्थी जुजु अपना पहला बंगाली गीत दुर्गा मां एलो रे आठ अक्टूबर को जारी करेंगी। यह गीत देवी दुर्गा को समर्पित है। निर्माताओं द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इस गीत को गायक मीका सिंह और संगीतकार बप्पा बी लाहिरी के साथ मिलकर बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें: बिग बॉस 15: करण कुंद्रा ने कहा, सिद्धार्थ शुक्ला की यात्रा सबसे प्रेरणादायक थी
अभिषेक बसु के निर्देशन में बने इस गीत के वीडियो में उतरन में नजर आईं टीना दत्ता ने अभिनय किया है। गायिका अनुराधा ने कहा कि वह अपने पहले बंगाली गीत को लेकर खासी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, कई शताब्दियों से बंगाल में परंपरा और आधुनिकता का पूर्ण संगम रहा है। दुर्गा पूजा के दौरान यह संगम अपने चरम पर रहता है और इसे पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है। मैं मीका सिंह के साथ अपना पहला बंगाली गाना गाकर उत्साहित हूं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़