Operation Valentine की शूटिंग पूरी, Manushi Chhillar ने सेट से शेयर की तस्वीरें

Operation Valentine
Instagram

निर्माण कंपनी ने शूटिंग के आखिरी दिन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "कभी न भूले जाने वाले सफर का अंत। सिनेमाघरों में ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ के लिए तैयार हो जाइए।" शक्ति प्रताप सिंह हाडा की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है।

मुंबई। वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ की शूटिंग पूरी हो गई। फिल्म निर्माताओं ने यह जानकारी दी। निर्माण कंपनी सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने बृहस्पतिवार शाम अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम खाते पर यह जानकारी साझा की।

इसे भी पढ़ें: UT 69 Trailer । Raj Kundra ने जेल में बिताए दिनों पर बनाई फिल्म, जानें कैसा था Businessman से Actor बनने का सफर

निर्माण कंपनी ने शूटिंग के आखिरी दिन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "कभी न भूले जाने वाले सफर का अंत। सिनेमाघरों में ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ के लिए तैयार हो जाइए।" शक्ति प्रताप सिंह हाडा की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है। यह सच्ची घटनाओं पर आधारित एक एक्शन ड्रामा है। फिल्म आठ दिसंबर को हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी।



We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़