शाहरुख ने बताया कि क्यों नहीं कर सकते वे अक्षय के साथ काम!

shahrukh-wont-work-with-akshay-kumar

जैसा कि सभी जानते हैं कि अक्षय ज़्यादातर सुबह जल्दी उठना पसंद करते हैं और उसी हिसाब से वे अपना शूटिंग शेड्यूल भी बनाते हैं। वहीं शाहरुख का शेड्यूल अक्षय से अलग है। वे अधिकतर रात में कम करना पसंद करते हैं।

आजकल मीडिया सिर्फ़ जोड़ी बनाने में लगी रहती है फिर चाहे वह ऑफ-स्क्रीन हो या ऑन-स्क्रीन। वैसे मीडिया कहती वही है जो प्रशंसकों के मन में होता है। हर कोई चाहता है कि बड़े पर्दे पर तीनों ख़ान को एक बार साथ में देखा जाए लेकिन उन्हें साथ लाने वाला बजट और स्क्रिप्ट फिलहाल मिलना मुश्किल है। अब भले ये नामुमकिन हो, लेकिन अगला नाम जो इस लिस्ट में शामिल होता है वो है बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का।

इसे भी पढ़ेंः कटरीना के इंस्टाग्राम पोस्ट पर दीपिका ने दिया ऐसा जवाब !

हर कोई चाहता है कि अक्षय जल्द ही इन तीनो खानों में से किसी एक के साथ फिल्म करें। ऐसा ही एक सवाल किंग ख़ान से भी किया गया। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान जब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ख़ान से पूछा गया कि उन्हें और अक्षय को फ़ैन्स कब एक साथ स्क्रीन पर देख सकेंगे तब उनका जवाब बड़ा ही मज़ेदार रहा।

जब उनसे पूछा कि क्या वे कभी अक्षय की तरह सालाना 3-4 फिल्में करेंगे या फिर क्या वे कभी अक्षय के साथ कोई फिल्म करना पसंद करेंगे तो इस पर 'बादशाह' ने जवाब देते हुए कहा कि ‘इस पर मैं क्या कहूँ? मैं सुबह उनके जितना जल्दी नहीं उठ पाता हूँ'।

जैसा कि सभी जानते हैं कि अक्षय ज़्यादातर सुबह जल्दी उठना पसंद करते हैं और उसी हिसाब से वे अपना शूटिंग शेड्यूल भी बनाते हैं। वहीं शाहरुख का शेड्यूल अक्षय से अलग है। वे अधिकतर रात में कम करना पसंद करते हैं।

आगे जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा 'जिस वक़्त अक्षय सुबह उठते हैं उस वक़्त मैं सोने जाता हूँ और जब मेरा काम शुरू होता है तब तक वे अपने शेड्यूल का पॅक-अप कर घर जा रहे होते हैं। मैं रात में जागने वालों में से हूँ और ज़्यादातर उसी तरह का शेड्यूल पसंद करता हूँ। हर कोई मेरी तरह रात में काम करना पसंद नहीं करता है।

शाहरुख ने हंसते हुए कहा 'अगर हम साथ काम करेंगे तो कभी भी सेट पर साथ में नहीं मिल पाएँगे। वो जा रहा होगा और मैं आ रहा होऊँगा' उन्होंने कहा कि वे अक्षय के साथ काम करने में दिलचस्पी रखते हैं लेकिन उनके काम के समय कत्तई मेल नहीं खाते हैं।

इसे भी पढ़ेंः सिलसिला से लेकर अब तक अमिताभ के लिये नहीं बदला है रेखा का प्यार

भले ही शाहरुख ने अपने शेड्यूल को अक्षय के साथ काम ना करने की वजह बताई है लेकिन उन्होंने साथ फिल्म करने से इनकार भी नहीं किया है। क्या पता जल्द ही अक्षय और शाहरुख किसी फिल्म में एक साथ नज़र ही आ जायें। हम तो बस उम्मीद ही कर सकते हैं।

अगर फिल्मों की बात करें तो शाहरुख ने अभी तक अपनी अगली फिल्म के बारे में कुछ नहीं बताया है वहीं खबरों की मानें तो शाहरुख अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'बदला' में कैमिया कैमियो करते नज़र आ सकतें हैं। अक्षय की भी तकरीबन डेढ़ दर्जन फिल्में पाइपलाइन में हैं। इस साल वे केसरी, हाउसफुल 4, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। यही नहीं करण जौहर की फिल्म ‘गुड न्यूज़’ और रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में भी इस साल अक्षय को देखा जाएगा।

-श्वेता उपाध्याय

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़