खैल के बाद अब सिनेमा जगत में भी दिख सकती है सानिया मिर्जा
सानिया ने एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘ यह शानदार है। इस बारे में काफी समय से बात चल रही थी। करार पर हस्ताक्षर कर दिये गये हैं। मैं इसका इंतजार कर रही हूं।’
हैदराबाद। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शुक्रवार को कहा कि फिल्मकार रोनी स्क्रूवाला उनके जीवन पर आधारित (बायोपिक) फिल्म बनायेंगे। ग्रैंडस्लैम (युगल) जीतने वाली भारत की इकलौती महिला खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने इस बायोपिक के लिए करार पर हस्ताक्षर कर दिये हैं और इस पर पहले ही काम शुरू हो चुका है। सानिया ने एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘ यह शानदार है। इस बारे में काफी समय से बात चल रही थी। करार पर हस्ताक्षर कर दिये गये हैं। मैं इसका इंतजार कर रही हूं।’’
.@RonnieScrewvala is set to present a biopic on Indian lawn tennis sensation @MirzaSania https://t.co/Bq0PT4QX5n
— Zoom TV (@ZoomTV) February 8, 2019
यह भी पढ़े: मशहूर टीवी सीरिज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के आखिरी सीजन का प्रसारण 14 अप्रैल से होगा
उन्होंने बताया कि फिल्म के शुरूआती दौर का काम शुरू हो चुका है। सानिया ने कहा, ‘‘ यह सब आपसी समझदारी से हो रहा है। मुझे लगता है कि यह मेरी कहानी है तो इसमें मेरा सुझाव अहम होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बातचीत काफी शुरूआती दौर में है। इसलिए हम आज सिर्फ इसकी घोषणा कर रहे है और इसके बाद निर्देशक, लेखक और अभिनेताओं के बार में फैसला होगा। अभी इसमें काफी समय लगेगा’’ इससे पहले पिछले कुछ वर्षों में खिलाड़ियों के जीवन पर एम सी मेरीकोम, दंगल, भाग मिल्खा भाग और एम–एस धोनी जैसी बायोपिक बन चुकी हैं।
अन्य न्यूज़