ऋषि कपूर को मिली अस्पताल से छुट्टी, प्रदूषण से हुए थे बीमार
अभिनेता (67) को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां थी, जिससे निमोनिया होने का डर था। कपूर ने ट्वीट कर शहर में शूटिंग के दौरान ‘‘प्रदूषण’’ के कारण संक्रमण होने की जानकारी दी। शुभचिंतकों का दुआओं के लिए शुक्रिया अदा भी किया।
मुम्बई। अभिनेता ऋषि कपूर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मंगलवार को यहां अपने घर लौट आए। वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे और अब मुम्बई लौट आए हैं। अभिनेता (67) को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां थी, जिससे निमोनिया होने का डर था। कपूर ने ट्वीट कर शहर में शूटिंग के दौरान ‘‘प्रदूषण’’ के कारण संक्रमण होने की जानकारी दी। शुभचिंतकों का दुआओं के लिए शुक्रिया अदा भी किया। उन्होंन लिखा, ‘‘प्रिय परिजनों, दोस्तों, दुश्मन और शुभचिंतकों, मेरे स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंता से अभिभूत हूं। शुक्रिया...। मैं पिछले 18 दिन से दिल्ली में शूटिंग कर रहा था और प्रदूषण के कारण न्यूट्रोफिल कम हो गया था, मुझे संक्रमण हो गया, जिसकी वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।’’
I was running a slight fever and on investigation,Dr.s found a patch which could have lead to pneumonia,was detected and is being cured. People seem to have assumed a lot different. I put to rest all those stories and look forward to entertain and love you. I am now in Mumbai.
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 4, 2020
अभिनेता अमेरिका में करीब एक साल तक कैंसर का इलाज कराने के बाद पिछले साल सितम्बर में ही देश लौटे थे, जिसके चलते अब उनके स्वास्थ्य को लेकर कई अटकलें थी, जिसे अभिनेता ने ट्वीट कर स्पष्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘ मुझे हल्का बुखार था, डॉक्टरों को लगा कि निमोनिया हो सकता था। इसका इलाज कर लिया गया है। लोग कई तरह की अटकलें लगा रहे थे। मैं उन सभी खबरों पर विराम लगाना चाहूंगा और आप सभी का मनोरंजन करने और आपसे प्यार करने को उत्सुक हूं। मैं अब मुम्बई में हूं।’’
इसे भी पढ़ें: राज कपूर की बेटी और श्वेता बच्चन की सास ऋतु नंदा का निधन
अभिनेता के पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती होने की खबरों पर भी उन्होंने कहा था कि उन्हें ‘‘ संक्रमण’’ हुआ है। अभिनेता ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के रीमेक में नजर आने की घोषणा की थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।
अन्य न्यूज़