रश्मि देसाई को लगा बड़ा छटका, बिग बॉस 13 की विनर रेस से हुई बाहर, जानें टॉप 3 में कौन पहुंचा?
घर में बचे चार सदस्यों में से सबसे बड़ा छटका रश्मि देसाई को लगा है। टॉप 4 में पहुंचने के बाद रश्मि देसाई विनर की रेस से बाहर हो गयी हैं। रश्मि देसाई के लिए ये बड़ा छटका है क्योंकि वह इस शो के विनर वाली क्वालिटी रखती थीं।
बिग बॉस 13 के फिनाले से जुड़ी लगातार हर अपडेप आप यहां पर देख सकते हैं। बिग बॉस से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि बिग बॉस 13 के 6 फाइनलिस्टों में से टॉप 3 को चुन लिया गया है। 6 में सें 3 सदस्य वो कौन है जो आखिरी राउंड में पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक 6 सदस्यों में टास्क हुआ जिसमें पारस छाबड़ा ने 10 लाख की राशि को चुनकर खुद को घर से बाहर कर लिया है। वहीं आरती सिंह भी घर से बेघर हो चुकी है। आरती सिंह को 6 सदस्यों में से सबसे कम वोट मिले थे लेकिन पहले पारस आउट हुए क्योंकि उन्होंने खुद पैसे लेने का फैसला किया।
View this post on Instagram
घर में बचे चार सदस्यों में से सबसे बड़ा छटका रश्मि देसाई को लगा है। टॉप 4 में पहुंचने के बाद रश्मि देसाई विनर की रेस से बाहर हो गयी हैं। रश्मि देसाई के लिए ये बड़ा छटका है क्योंकि वह इस शो के विनर वाली क्वालिटी रखती थीं। रश्मि देसाई का इविक्शन खुद बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने किया है। अब टॉप 3 में बचे हैं आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल। बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई का सफर काफी शानदार रहा। वह हमेशा एक अलग साइड में खेली है। घर में उनकी निजी जिंदगी भी सामने आ गयी थी।
View this post on Instagram
घर के बाहर से ही रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता ठीक नहीं था। रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच टीवी शो 'दिल से दिल तक' के सेट पर काफी झगड़ा हुआ था जिसके बाद शो को बंद कर दिया गया था। घर में रश्मि के बॉयफ्रेंड अरहान खान की भी एंट्री हुई थी। घर में आने के बाद अरहान ने रश्मि को शादी के लिए प्रपोज किया था। रश्मि ने अरहान का प्रपोजल स्वीकार भी कर लिया था लेकिन बाद में सलमान खान ने खुद बिग बॉस के घर में अरहान की असलियत का खुलासा किया कि अरहान की शादी हो चुकी है और उनका एक बच्चा भी है। अपनी शादी और बच्चे के बारे में अरहान ने रश्मि को कुछ भी नहीं बताया था।
अरहान खान के अलावा घर में रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई भी काफी फेमस हुई थी। रश्मि देसाई बिग बॉस 13 की सबसे हाई पेड एक्ट्रेस हैं। बिग बॉस की खबरों की माने तो बिग बॉस की तरफ से 2.50 करोड़ रश्मि को दिए गये हैं। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला को 2.15 करोड़ दिए गये हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़