Bigg Boss OTT 3 | Ranvir Shorey ने बिग बॉस और सना मकबूल के खिलाफ दिए गए अपने बयानों पर तोड़ी चुप्पी, जानें एक्टर ने क्या कहा?
'बिग बॉस ओटीटी 3' भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स लाइमलाइट में बने हुए हैं। सना ने खिताब जीता, ट्रॉफी उठाई और 25 लाख रुपए जीते। रैपर नैजी जहां रियलिटी शो के फर्स्ट रनर-अप रहे, वहीं बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी 'बिग बॉस ओटीटी 3' के सेकंड रनर-अप बने।
'बिग बॉस ओटीटी 3' भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स लाइमलाइट में बने हुए हैं। सना ने खिताब जीता, ट्रॉफी उठाई और 25 लाख रुपए जीते। रैपर नैजी जहां रियलिटी शो के फर्स्ट रनर-अप रहे, वहीं बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी 'बिग बॉस ओटीटी 3' के सेकंड रनर-अप बने। अब हाल ही में रणवीर यूट्यूब पर भी आए हैं और उन्होंने अपना पहला व्लॉग भी शेयर किया है, जिसमें वह बिग बॉस ओटीटी 3 और विनर सना के खिलाफ दिए गए अपने बयानों पर सफाई देते नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद Kangana Ranaut की आंखों में आंसू, लोगों को लगाया गले, पीएम मोदी से मांगी मदद | तस्वीरें
एक्टर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वह अपने फैन्स और बिग बॉस के दर्शकों को टॉप 3 की रेस में पहुंचने में मदद करने के लिए शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं। ऐसे समय में जब उनके सोशल मीडिया हैंडल एक्टिव नहीं थे और घर के बाहर उनकी कोई पीआर टीम भी नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि वह कुछ बातें स्पष्ट करना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया इंटरव्यू पर भी बयान दिया है। बिग बॉस के पक्षपाती होने के बयान पर सफाई दी
अभिनेता द्वारा दिए गए एक बयान से दर्शकों को लगा कि उन्होंने शो में सना मकबूल की जीत के बाद बिग बॉस को पक्षपाती कहा था। इस पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए रणवीर ने कहा, "मुझे लगता है कि मीडिया वालों को विषय को घुमा-फिराकर पेश करने की आदत है। बिल्कुल इस साल के हमारे विजेता की तरह। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि मेरी राय में उनसे ज्यादा योग्य विजेता हो सकते हैं। मेरे अलावा मैंने उस सूची में अरमान, लवकेश, शिवानी, विशाल और चंद्रिका को भी शामिल किया था।"
इसे भी पढ़ें: 'सलमान खान को मौत के घाट उतारना नहीं था मकसद, केवल धमकाने के लिए चलाई गोली', गोलीबारी करने वाले आरोपी का खुलासा
सना मकबूल पर कटाक्ष
अभिनेता ने आगे कहा, "दरअसल मैं बिग बॉस से इतना डरता हूं कि अगर अभी उनकी आवाज सुनूं तो अभी खड़ा हो जाऊंगा और यह डर जिंदगी भर बना रहेगा। इसलिए मेरा इरादा बिग बॉस को पक्षपाती कहने का बिल्कुल नहीं था। मैं यह गलती कभी नहीं कर सकता। अगर किसी ने बिग बॉस के खिलाफ जाने की हिम्मत दिखाई है तो वह सना मकबूल ही हैं, जब उन्होंने बिग बॉस के खिलाफ जाकर कहा कि जब उन्होंने उन पर आरोप लगाया कि वह बाहरी हैं तो वह गलत थे। शायद इसी हिम्मत की वजह से वह जीत गईं। मैं उन्हें तहे दिल से बधाई देना चाहता हूं।"
अन्य न्यूज़