Runway 34 के प्रमोशन के दौरान एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ऑउटफिट में नजर आईं रकुल प्रीत सिंह, देखें तस्वीरें

Rakul Singh
Instagram
एकता । Apr 19 2022 2:45PM

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म के प्रचार में लगे हुए हैं। फिल्म के प्रचार के दौरान अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह काफी स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री कभी बॉडीकॉन ड्रेस पहने नजर आयीं तो हाल ही में उन्हें ज़ेबरा प्रिंट ऑउटफिट में देखा गया।

बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह जल्द ही फिल्म 'रनवे 34' में मुख्य भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री के अलावा फिल्म में अभिनेता अजय देवगन, बोमन ईरानी और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 'रनवे 34' 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म के प्रचार में लगे हुए हैं। फिल्म के प्रचार के दौरान अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह काफी स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री कभी बॉडीकॉन ड्रेस पहने नजर आयीं तो हाल ही में उन्हें ज़ेबरा प्रिंट ऑउटफिट में देखा गया। रकुल प्रीत सिंह के स्टाइलिश लुक्स की तस्वीरें देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

इसे भी पढ़ें: कितनी हॉट हैं टेलीविज़न इंडस्ट्री की यह अभिनेत्री, तस्वीरें देखकर खुद लगा लीजिये अंदाजा


रकुल प्रीत सिंह ने सोमवार को अपना सबसे लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रकुल ने कैप्शन में लिखा, "अपने सपनों को अपने पंख बनने दो।" तस्वीरों में अभिनेत्री ने ज़ेबरा प्रिंट के पॉवरसूट के साथ पिंक कलर की ब्रालेट पहना हुआ है। मिनिमम मेकअप, स्टाइलिश इरिंग और ब्लैक हील्स के साथ रकुल ने अपने हॉट लुक को कम्पलीट किया हुआ है।

इसे भी पढ़ें: बढ़ती गर्मी के बीच दिशा पाटनी ने शेयर कर दी अपनी ऐसी तस्वीर, देखकर लोगों के छूट गए पसीने


अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "समुद्र की तरह बनो .. जंगली, स्वतंत्र और सुंदर।" रकुल के इस लुक की बात करें तो उन्होंने रेड कलर का डीप नैक वाला स्ट्रिप टॉप पहना हुआ है इसे उन्होंने ब्लैक प्लाज़ो पैंट के साथ पहना है। लुक को कम्पलीट करने के लिए रकुल ने बालों को खुला रखा हुआ है, कम मेकअप किया हुआ है और ब्लैक हील्स पहनी हुई है। इस ऑउटफिट में अभिनेत्री काफी हॉट और स्टाइलिश लग रही हैं।

इसे भी पढ़ें: नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा ने अपने फैंस को दी सलाह, वीडियो शेयर करके कह डाली यह बड़ी बात


रकुल ने कुछ दिनों पहले अपनी यह तस्वीरें शेयर की थी इनके साथ उन्होंने लिखा था, "हर महिला के लिए लाल रंग का एक शेड होता है।" तस्वीरों में रकुल रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं। लाल रंग अभिनेत्री पर काफी जच रहा है और यकीनन वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। बंधे बालों, रेड लिपस्टिक, डायमंड इरिंग और ब्राउन हील्स के साथ रकुल प्रीत ने अपने इस हॉट रेड लुक को कम्पलीट किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़