फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा ने पत्नी को कार से कुचला, दूसरी महिला संग पकड़े गए थे रंगे हाथों, देखें पूरा वीडियो

kamal kishore mishra
ANI
रेनू तिवारी । Oct 27 2022 11:29AM

26 अक्टूबर फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ अपनी पत्नी को वाहन से कथित तौर पर टक्कर मारने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मिश्रा की पत्नी ने उन्हें एक अन्य महिला के साथ कार में बैठे हुए देखा था।

मुंबई। फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा पर अपनी पत्नी को अपनी कार से कुचलने के लिए धारा 279 (रैश ड्राइविंग) और (जीवन को खतरे में डालकर गंभीर दर्द देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक मिश्रा की पत्नी ने उन्हें गाड़ी में एक अन्य महिला के साथ देखा था जिसके बाद वह उन्हें रोकने लगे और गुस्साए कमल किशोर मिश्रा ने पत्नी पर कार चढ़ा दी।

यहां देखें सीसीटीवी फुटेज

26 अक्टूबर फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ अपनी पत्नी को वाहन से कथित तौर पर टक्कर मारने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मिश्रा की पत्नी ने उन्हें एक अन्य महिला के साथ कार में बैठे हुए देखा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उपनगर अंधेरी (पश्चिम) में एक आवासीय भवन के पार्किंग क्षेत्र में 19 अक्टूबर को हुई इस घटना में मिश्रा की पत्नी घायल हो गयी थी।

इसे भी पढ़ें: NATO और रूस ने किए परमाणु अभ्यास किए, यूक्रेन पर पुतिन ने रेडियोधर्मी ‘डर्टी बम’ गिराने का दावा दोहराया

 

अंबोली थाने के अधिकारी के मुताबिक, फिल्म निर्माता की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि पत्नी की शिकायत के आधार पर अबोली थाने में मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें: श्रीकांत ने सेन को हराकर दूसरे दौर में, समीर की सिनिसुका गिंटिंग पर अप्रत्याशित जीत 

यह घटना महाराष्ट्र के अंधेरी (पश्चिम) में एक रिहायशी इमारत के पार्किंग एरिया में हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिश्रा की पत्नी घायल हो गई और उसने कहा कि उसके सिर में चोट आई है। घटना के बाद फिल्म निर्माता की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार वह मिश्रा की तलाश में निकली थी और उसे अपनी कार के अंदर एक अन्य महिला के साथ मिला। जब वह उसका सामना करने गई, तो मिश्रा ने भागने के लिए कार को भगा दिया और इस प्रक्रिया में अपनी पत्नी के ऊपर दौड़ पड़ा। मामले में आगे की जांच की जा रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़