हॉलीवुड जाने के बाद अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ पर प्रियंका ने किया कमेंट?
अदाकारा ने फिल्म में उनके सह-कलाकार फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सर्राफ की भी सराहना की। फिल्म ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ आयशा चौधरी के माता-पिता की प्रेम कहानी है।
मुम्बई। प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग का अनुभव बेहद चुनौतीपूर्ण और शानदार था। अदाकारा के 2016 में हॉलीवुड का रुख करने के बाद यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस ने किया है। प्रियंका ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर रखी गई पार्टी की तस्वीरें साझा की।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा खुद बनना चाहती हैं प्रधानमंत्री और पति निक को बनाएंगी राष्ट्रपति
उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म की शूटिंग पूरी...। यह फिल्म कई मायने में मेरे लिए खास है। केवल इसलिए नहीं कि यह सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला के साथ मेरी पहली हिंदी फिल्म है....बल्कि इसलिए भी कि मुझे एक चरित्र और एक सच्ची कहानी बयां करने का मौका मिला, जिसे बयां किए जाने की जरूरत थी।’’
इसे भी पढ़ें: अपनी बायोपिक बनने की खबरों पर माधुरी दीक्षित ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात!
अदाकारा ने फिल्म में उनके सह-कलाकार फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सर्राफ की भी सराहना की। फिल्म ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ आयशा चौधरी के माता-पिता की प्रेम कहानी है। आयशा में पल्मोनरी फाइब्रोसिस (फेफड़ों संबंधी बीमारी) का पता लगा था। फिल्म ‘अक्टूबर’ की लेखिका जूही चतुर्वेदी ने इसकी कहानी लिखी है। फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
.@priyankachopra wears a knee brace after #TheSkyIsPink wrap up and leaves the fans worriedhttps://t.co/j1PGB3EjKM
— Bollywood Hungama (@Bollyhungama) June 12, 2019
अन्य न्यूज़