प्रियंका चोपड़ा खुद बनना चाहती हैं प्रधानमंत्री और पति निक को बनाएंगी राष्ट्रपति
अभिनेत्री-प्रोड्यूसर ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक झुकाव व्यक्त करने से बचने की कोशिश की है क्योंकि उन्हें मानवीय कार्यो को करना अच्छा लगता है
लंदन। सिनेमा में सफल करियर के अलावा प्रियंका चोपड़ा स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला अधिकारों जैसे सामाजिक मुद्दों का सक्रियता से प्रचार करती रही हैं और अभिनेत्री ने कहा है कि वह भविष्य में राजनीति में प्रवेश करना चाहेंगी। ‘‘क्वांटिको’’ अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उनकी अपने गायक पति निक जोनास के लिए राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं हैं और वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करेंगी।
While these are great gift ideas... this story is untrue, and I was actually in town for work. I hope whoever this "source" is starts checking their facts more often. https://t.co/S2sDlEiLaZ
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 31, 2019
चोपड़ा (36) ने द संडे टाइम्स से कहा, ‘‘मैं भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ना चाहूंगी। मैं चाहूंगी कि निक राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ें। मैं राजनीति से जुड़ी चीजें पसंद नहीं करती लेकिन मैं जानती हूं कि हम दोनों वास्तव में बदलाव लाना चाहते हैं। कभी ना मत कहो।’’
इसे भी पढ़ें: फिल्म में जिस तरह की भूमिकाएं मिल रही है उससे मैं संतुष्ट हूं: कीर्ति कुल्हारी
अभिनेत्री-प्रोड्यूसर ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक झुकाव व्यक्त करने से बचने की कोशिश की है क्योंकि उन्हें मानवीय कार्यो को करना अच्छा लगता है। चोपड़ा ने कहा कि जोनास (26) अच्छे नेता साबित होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘वह महिलावादी शब्द का इस्तेमाल करने से डरते नहीं है और मुझे यह पसंद है।’’ दंपति ने गत दिसंबर में शादी की थी।
अन्य न्यूज़