अभिनेता फरहान अख्तर का किया कैदियों ने मनोरंजन

prisoners entertained Farhan Akhtar
[email protected] । Aug 22 2017 2:10PM

अब तक कई फिल्में ऐसी आ चुकी हैं जिनमें जेल फिल्म का खास हिस्सा रहा है। शोले और कालिया इसका खास उदाहरण हैं जिनकी शूटिंग जेल में हुई या फिर कई कलाकारों को जेल से निकलते हुए दिखाया गया है।

अनिल बेदाग/मुंबई। अब तक कई फिल्में ऐसी आ चुकी हैं जिनमें जेल फिल्म का खास हिस्सा रहा है। शोले और कालिया इसका खास उदाहरण हैं जिनकी शूटिंग जेल में हुई या फिर कई कलाकारों को जेल से निकलते हुए दिखाया गया है यानी जेल ने भी फिल्म में एक प्रमुख पात्र की भूमिका निभाई है लेकिन फरहान अख्तर की फिल्म लखनऊ सेंट्रल में अब क्या खास होने जा रहा है। फिल्म में क्या दिखाया जाने वाला है, यह कहना तो अभी मुश्किल है लेकिन इस फिल्म की प्रमोशन के दौरान लखनऊ में मौजूद आदर्श जेल पहुंची फिल्म की टीम को जरूर खास नज़ारा देखने को मिला और वो था जेल के कैदियों का म्यूज़िक बैंड। 

दरहसल, इस फिल्म में जिस तरह फरहान एक बैंड बनाते हैं। ठीक उसी तरह यहां आदर्श जेल में भी एक बैंड है जिसने फरहान और उनकी पूरी टीम के सामने अपनी गायिकी का जादू बिखेरा। आदर्श जेल के केदियों ने भी अपने बैंड के साथ कई गीतों पर परफॉर्म किया जिसका साथ फिल्म लखनउ सेंट्रल की टीम ने खूब दिया और कैदियों के साथ लुत्फ उठाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़