पायल रोहतगी ने नेहरू को कहे आपत्तिजनक शब्द, कोर्ट ने भेजा 8 दिन के लिए जेल
एक्ट्रेस पायल रोहतगी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पायल रोहतगी और उनके पार्टनर संग्राम सिंह ने इस गिरफ्तारी को गलत बताते हुए पीएम मोदी और गृह मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई लेकिन कहीं से भी पायल को कोई मदद नहीं मिली और कोर्ट ने पायल को 8 दिन के लिए जेल भेज दिया।
एक्ट्रेस पायल रोहतगी अकसर अपने वीडियो के जरिए बॉलीवुड और नेताओं के खिलाफ अपने विचार रखती नजर आती है। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या भी ठीक-ठाक है इस लिए उनकी अधिकतर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाया। इस वीडियो ने पायल रोहतगी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आपत्तिजनक शब्द के कारण पायल रोहतगी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस पायल रोहतगी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पायल रोहतगी और उनके पार्टनर संग्राम सिंह ने इस गिरफ्तारी को गलत बताते हुए पीएम मोदी और गृह मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई लेकिन कहीं से भी पायल को कोई मदद नहीं मिली और कोर्ट ने पायल को 8 दिन के लिए जेल भेज दिया। कोर्ट ने पायल की जमानत याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया जिसके बाद अब वह 24 दिसंबर तक जेल में रहेंगी।
Rajasthan: Model & actress Payal Rohatgi detained by Bundi police, allegedly for her comment on former Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru. SP Mamta Gupta says, "Payal Rohatgi has been detained. Case registered." pic.twitter.com/KkKxXDwpgA
— ANI (@ANI) December 15, 2019
एक्ट्रेस पायल रोहतगी फिलहाल फिल्मों से दूर हैं और वह सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और समाचार डिबेट में नजर आती हैं। पायल की गिरफ्तारी की खबरें पूरी जगह आग की तरह फैल गयी। सोशल मीडिया पर लोग गिरफ्तारी पर अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अपनी गिरफ्तारी की जानकारी फी रोहतगी ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा कि मुझे मोती लाल नेहरू पर बनाए गए एक वीडियो के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में दी गई जानकारी मैंने गूगल से निकाली थी. क्या अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक है?"
I am arrested by @PoliceRajasthan for making a video on #MotilalNehru which I made from taking information from @google 😡 Freedom of Speech is a joke 🙏 @PMOIndia @HMOIndia
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) December 15, 2019
इस गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर पायल के साथी संग्राम ने मोदी सरकार से मदद मांगते हुए लिखा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और भारत के इस प्रदेश में क्या अभिव्यक्ति की आजादी है? सर कृपया इस तरफ ध्यान दीजिए।"
इसे भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस के नए प्रिंस बने कार्तिक आर्यन
पायल रोहतगी के खिलाफ ये मामला समाजसेवी और यूथ कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने दर्ज करवाया था जिसके बाद पुलिस ने पायल को गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता चर्मेश शर्मा का आरोप है कि पोस्ट में पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु को लेकर भी ऐसी बातें लिखी गईं हैं, जिससे भारत के विदेश संबंध प्रभावित हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कभी बसों में टिकट काटते थे रजनीकांत, आज लोग खरीदते हैं उनकी फिल्मों के ब्लैक में टिकट
अन्य न्यूज़