Palak Tiwari on Trolls: इंटरव्यू में पलक तिवारी ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब, कहा- खुद से खुश नहीं....

Palak Tiwari
Instagram
एकता । May 5 2022 4:57PM

बॉलीवुड बबल को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पलक तिवारी ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर खुलकर बात की। अपने इस इंटरव्यू में पलक ने कहा कि ट्रोलिंग मुझे उतनी प्रभावित नहीं करती जितना लोग सोचते हैं क्योंकि अब मुझे एहसास हो गया है कि ये सब लोग कभी खुश नहीं होंगे।

टेलीविज़न अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के साथ बिजली बिजली गाने से अपना म्यूजिकल डेब्यू किया। गाने के ब्लॉकबस्टर होते ही पलक तिवारी सुर्खियों में आ गयी थीं। इसके बाद से हर दिन पलक अपने गुड लुक्स की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती हैं। हर बढ़ते दिन के साथ उनकी फैन फॉलोविंग भी आसमान छू रही हैं। हाल ही में पलक ने अपना रैप वॉक डेब्यू किया। जहाँ एक तरफ फैंस उनके रैप वॉक की तारीफ करते नजर आएं वहीं कई लोगों ने पलक को जमकर ट्रोल भी किया था। ऐसा पहली बार नहीं था जब पलक को ट्रोल किया गया इससे पहले भी उन्हें उनके लुक्स और स्लिम फिगर के लिए भी काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें: 46 साल की उम्र में एफिल टॉवर के सामने योगा करते हुए अनिल कपूर की इस हसीना ने शेयर की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

बॉलीवुड बबल को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पलक तिवारी ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर खुलकर बात की। अपने इस इंटरव्यू में पलक ने कहा कि ट्रोलिंग मुझे उतनी प्रभावित नहीं करती जितना लोग सोचते हैं क्योंकि अब मुझे एहसास हो गया है कि ये सब लोग कभी खुश नहीं होंगे और मैंने यह पहले भी अपने एक इंटरव्यू में भी कहा था। उन्होंने अपने लिए एक सर्कल बनाया हुआ है। वे लोग ऐसे हैं कि 'ये सेलेब्रिटीज इतने सजने-संवरने लगते हैं, क्या कर रहे हैं, कहाँ जा रहे हैं?' चलो, मैं सिंपल अपने घर से बाहर निकलती हूँ। तब यहीं लोग बोलते हैं 'ऐसी दिखती है। उसे काम कौन देगा? ऐसी तो मेरी दोस्त दिखती हैं।' आप स्क्रीन पर किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते हैं जो आपका प्रतिनिधित्व करे। यह बुरी बात क्यों है? अगर हम कभी-कभी आपके जैसे दिखते हैं तो यह बुरा क्यों है? कभी-कभी हममें खामियां होती हैं।

इसे भी पढ़ें: बढ़ती गर्मी में भूमि पेडनेकर ने समर लुक से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, जालीदार गाउन के अंदर बिकिनी पर अटकी रह गयी लोगों की नजरें

पलक तिवारी ने आगे कहा कि ट्रोलर खुद से कभी खुश नहीं होते हैं। यही कारण है कि वे इतने असहज हो जाते हैं जब वे हम लोगों को अच्छा करते देखते हैं। फिर वे सोचते हैं, 'मैं भी कर लेटी। तो प्लीज करो'। क्योंकि हम एक ऐसी जगह हैं जहां हर किसी के पास देखने और सुनने के लिए एक मंच है और हम कितने खूबसूरत समय में रह रहे हैं। इसलिए लोगों को नीचे खींचने के बजाय, इसमें अपना हाथ आजमाएं। वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी जल्द ही फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' (Rosie: The Saffron Chapter) से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़