काली विवाद के बीच नीति मोहन का बयान, बोलीं- महिलाएं सोशल मीडिया पर टोलर्स का आसान निशाना हैं

Neeti Mohan
Neeti Mohan Instagram
रेनू तिवारी । Jul 7 2022 5:02PM

मेरी जान, मेरे यारा, नैनोवाले ने, इश्क वाला लव जैसे कई सुपरहिट गीतों को अपनी आवाज दे चुकी नीति मोहन को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। नीति मोहन ने देश में चल रहे फिल्म काली के पोस्टर पर अपने विचारों को एक चैनल के साथ खास बातचीत में साझा किया है।

मेरी जान, मेरे यारा, नैनोवाले ने, इश्क वाला लव जैसे कई सुपरहिट गीतों को अपनी आवाज दे चुकी नीति मोहन  को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। नीति मोहन ने देश में चल रहे फिल्म काली के पोस्टर पर अपने विचारों को एक चैनल के साथ खास बातचीत में साझा किया है। उन्होंने फिल्म काली के पोस्टर को लेकर कहा है कि भारत में महिलाओं को टारगेट करना लोगों के लिए काफी आसान रहता हैं। उन्होंने महिलाओं और सोशल मीडिया के बारे में बात की। काली पोस्टर विवाद और एम्बर हर्ड को कैसे घेरा गया, इसके मद्देनजर, चैनल ने नीति से पूछा कि क्या महिलाएं टारगेट करने के लिए सोशल मीडिया पर आसान लक्ष्य हैं। उन्होंने जवाब दिया, “चाहे सोशल मीडिया हो, या कुछ भी हो, हर तरह के लोग होते हैं, आप जीवन में कहीं भी जाते हैं। यदि आप उनमें से एक हैं, यदि आप सकारात्मकता को धारण करते हैं, तो आपको जीवन में हमेशा एक सकारात्मक अनुभव प्राप्त होगा।"

 

इसे भी पढ़ें: निया शर्मा कर रही हैं एक्टर राहुल सुधीर को डेट? रिलेशनशिप की अफवाहों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

 

उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास ऐसे प्रशंसक हैं जो बहुत अच्छे हैं और ऐसे लोग भी हैं जो करते हैं उसकी सराहना नहीं करते हैं। और यह बिल्कुल ठीक है। उनकी राय अलग हो सकती है और अगर वे इसे व्यक्त करना चाहते हैं, तो यह एक स्वतंत्र दुनिया है। वे ऐसा कर सकते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि मैं हर समय एक सकारात्मक मोड चुनती हूं। मेरे लिए, मैं अपना संगीत और बहुत सकारात्मकता के साथ एक मिशन पर हूं। मेरे लिए, यह बहुत-बहुत महत्वपूर्ण है। मैं जानबूझकर सोशल मीडिया के नकारात्मक पक्ष से दूर रहना चुनता हूं। मुझे लगता है कि यह समय की पूरी बर्बादी है।"

इसे भी पढ़ें: पैपराजी ने रणबीर कपूर को दी डैडी बनने की बधाई, एक्टर ने दिया मजेदार रिप्लाई, देखें वायरल वीडियो

 काली विवाद क्या है?

2 जुलाई को, निर्देशक लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री, काली का एक पोस्टर रिलीज किया जिसके बाद ऑनलाइन आलोचना होने लगी। पोस्टर में हिंदू देवी काली के वेश में एक महिला थी, जो सिगरेट पीती थी। त्रिशूल  और दरांती के अपने सामान्य पहनावे के अलावा, देवी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री ने LGBTQ + समुदाय के गौरव ध्वज को भी लहराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़