Video | पांच साल बाद कपिल के शो में वापस लौटे Navjot Singh Sidhu, अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी गयी? ये है बड़ा ट्विस्ट!!

Navjot Singh Sidhu
Instagram Navjot Singh Sidhu
रेनू तिवारी । Nov 11 2024 12:14PM

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक बड़ा ट्विस्ट आया है, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पांच साल बाद कपिल शर्मा के साथ फिर से जुड़ गए हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए प्रोमो से पता चला है कि शो के पूर्व जज आगामी एपिसोड में दिखाई देंगे।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक बड़ा ट्विस्ट आया है, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पांच साल बाद कपिल शर्मा के साथ फिर से जुड़ गए हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए प्रोमो से पता चला है कि शो के पूर्व जज आगामी एपिसोड में दिखाई देंगे। टीजर में सिद्धू जज की कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि अर्चना पूरन सिंह हैरान दिखाई दे रही हैं।

इसे भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने अथिया शेट्टी और केएल राहुल पर प्यार बरसाया, नाना बनने की खबर सुनने के बाद फूले नहीं समा रहे एक्टर

कपिल के शो में वापस लौटे नवजोत सिंह सिद्धू

प्रमो में कपिल ने मजाक में कहा कि अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू जैसा दिखने के लिए मेकओवर करवाया है। हालांकि सिद्धू ने स्पष्ट किया कि यह उस सीॉ पर सच में बैठे हैं। इसके बाद अर्चना पूरन सिंह मंच पर आईं और कपिल से हस्तक्षेप करने के लिए कहा, "कपिल, कृपया सरदार साहब से कहिए कि वे मेरी सीट खाली कर दें। उन्होंने मेरी जगह ले ली है।" एपिसोड में शामिल हरभजन सिंह ने भी सिद्धू का समर्थन करते हुए कहा कि वास्तव में कोई भी नवजोत सिंह सिद्धू की जगह नहीं ले सकता।

हैरान अर्चना पूरन सिंह ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो में यह भी बताया गया कि नवजोत सिंह सिद्धू जज के तौर पर नहीं बल्कि अपनी पत्नी नवजोत के साथ बतौर गेस्ट शो में नजर आएंगे। शो में उनके साथ हरभजन सिंह और उनकी पत्नी, अभिनेत्री गीता बसरा भी शामिल होंगी।

नवजोत पांच साल बाद शो की टीम के साथ फिर से जुड़ीं।नेटफ्लिक्स शो के नवीनतम एपिसोड में इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी लेखिका पत्नी सुधा मूर्ति शामिल थीं। इस एपिसोड में उनके साथ ज़ोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी ग्रीसिया (जिया) भी शामिल थीं।

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut की नानी इंद्राणी ठाकुर का ब्रेन स्ट्रोक से निधन, अभिनेत्री ने पुरानी तस्वीरों के साथ उन्हें किया याद

2019 में कपिल शर्मा शो छोड़ने के लिए नवजोत को कहे जाने के छह साल बाद नवजोत कपिल के साथ फिर से जुड़े। उस समय, एक सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि चैनल ने उन्हें पुलवामा हमले पर उनके विवादास्पद बयान के बाद शो छोड़ने के लिए कहा था। उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह को लिया गया। शो प्रसारित करने वाले चैनल ने उनके बाहर निकलने पर प्रकाश नहीं डाला, लेकिन उस समय नवजोत ने शो से हटाए जाने पर टिप्पणी की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़