‘कृष’ से अलग है मेरी सुपरहीरो फिल्म: टाइगर श्रॉफ

[email protected] । May 12 2016 3:46PM

टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म ‘‘अ फ्लाइंग जट्ट’’ में पहली बार एक सुपरहीरो अवतार में नजर आएंगे और उनका कहना है कि फिल्म में उनकी भूमिका इस तरह की शैली में बनी अब तक की किसी भारतीय फिल्म से अलग है।

मुंबई। अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म ‘‘अ फ्लाइंग जट्ट’’ में पहली बार एक सुपरहीरो अवतार में नजर आएंगे और उनका कहना है कि इस फिल्म में उनकी भूमिका इस तरह की शैली में बनी अब तक की किसी भारतीय फिल्म से अलग है। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘अ फ्लाइंग जट्ट’’ में ‘‘हीरोपंथी’’ अभिनेता एक सुपरहीरो की भूमिका में हैं। उनके अलावा इसमें अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज भी हैं।

जब उनसे पूछा गया कि उनकी यह फिल्म ‘‘द्रोणा’ और रितिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘‘कृष’’ से किस तरह अलग है तब उन्होंने कहा, ‘‘यह एक अलग तरह के एक्शन पर आधारित फिल्म है, वह एक अलग तरह का सुपरहीरो है। अभी फिल्म को लेकर बात करना बहुत जल्दी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन फिल्म में मेरी भूमिका, शक्तियां उस तरह की नहीं है जैसा आपने देखा है। मैं द्रोणा और कृष से उम्र में बहुत छोटा भी हूं।’’ फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़