फिल्म के हिट या फ्लॉप होने से अलग होता है संगीत: सचिन-जिगर

Music score is independent of a films fate: Sachin-Jigar
[email protected] । Aug 25 2017 1:27PM

संगीतकार जोड़ी सचिन संघवी और जिगर सरैया का कहना है कि कोई फिल्म हिट हो या फ्लॉप हो, संगीत हमेशा उस फिल्म को जीवित रखता है।

मुंबई। संगीतकार जोड़ी सचिन संघवी और जिगर सरैया का कहना है कि कोई फिल्म हिट हो या फ्लॉप हो, संगीत हमेशा उस फिल्म को जीवित रखता है। इस जोड़ी ने ‘फालतू’, ‘एनी बॉडी कैन डांस’, ‘गो गोवा गॉन’, ‘बदलापुर’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘मेरी प्यारी बिंदु’ सहित अन्य कई फिल्मों में संगीत दिया है। इन फिल्मों में से कुछ के गीत हिट रहे जबकि कुछ के गीत संगीत प्रेमियों को पसंद नहीं आये। 

हिट और फ्लॉप के बारे में चर्चा करते हुये संगीतकार जोड़ी ने बताया, ‘‘संगीत एक फिल्म के हिट या फ्लॉप होने से हमेशा अलग रहता है। संगीत कुछ ऐसा है जो एक फिल्म को गति देता है। जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं करती है तब इसका संगीत ही इसे यादगार बनाता है। एक फिल्म हमारे संगीत के भाग्य का फैसला नहीं कर सकती है।’’ सचिन और जिगर ने बताया कि उनके काम को लोगों से प्रशंसा और प्यार मिलता है, ऐसे में वे भविष्य की परियोजनाओं के बारे में चिंतित नहीं हैं। उनकी अगली फिल्म प्रदर्शित होने वाली ‘ए जेंटलमैन’ है जिसका निर्देशन राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने किया है। जोड़ी का कहना है कि फिल्म के संगीत को ‘समकालीन’ बनाया गया है। ‘ए जेंटलमैन’ फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ कपूर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़