गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो के लिए मृणाल ठाकुर ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आएंगी

Mrunal
रेनू तिवारी । Jan 12 2021 4:53PM

90 के दशक की तरह, म्यूजिक वीडियोज दोबारा फैशन में आ गया हैं और अक्षय कुमार, विक्की कौशल के बाद म्यूजिक वीडियोस की सूचि में शामिल होने वाली कोई और नहीं बल्कि मृणाल ठाकुर हैं।

प्रेस विज्ञप्ति  मृणाल ठाकुर पीआर टीम द्वारा प्रसारित! 90 के दशक की तरह, म्यूजिक वीडियोज दोबारा फैशन में आ गया हैं और अक्षय कुमार, विक्की कौशल के बाद म्यूजिक वीडियोस की सूचि में शामिल होने वाली कोई और नहीं बल्कि मृणाल ठाकुर हैं। खबर यह है कि मृणाल अपने म्यूजिक वीडियो में गुरु रंधावा के साथ सह-कलाकार की तौर पर एक ग्लैमरस रूप में नज़र आएंगी।

इसे भी पढ़ें: ZEE5 पर रिलीज हुआ है हिंदी में काफी कंटेंट, इस लिस्ट से चुनें वीकेंड के लिए अपनी फिल्म 

एक सूत्र का कहना है, “फाइनल गाने का ट्रैक मिक्सिंग की प्रक्रिया में हैं। मृणाल को एक आउटडोर स्थान पर दो दिनों के लिए वीडियो शूट करने के लिए संपर्क किया गया है। वीडियो में मृणाल एक अल्ट्रा ग्लैमरस लुक में पेश किया जायेगा इस तरह के लुक में मृणाल को अभी तक सिल्वर स्क्रीन नहीं देखा गया है। इस  वीडियो में मृणाल एक बोल्ड लुक में सिज़ल करते हुए नज़र आएंगी। ”

इसे भी पढ़ें: सबसे जहरीली नागिन 'विशाखा' बनने वाली है मां, पति के साथ करवाया फोटोशूट 

'अभी न छोड़ो मुझे' शीर्षक वाला गाना गुरु द्वारा रंधावा गाया गया है, जो वीडियो में भी दिखाई देंगे। वीडियो को दो दिनों के लिए कश्मीर में शूट किया जाएगा। संगीत की दिग्गज कंपनी (टी-सीरीज़) अगले महीने गाने के ट्रैक को रिलीज़ कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़