एक दौर था जब संजय दत्त पर फ़िदा थी मनीषा कोइराला, अलमारी में छिपा कर रखती थीं फ़ोटोज़

manisha-koirala-reveals-her-crush-for-sanjay-dutt

मनीषा कोइराला ने संजय दत्त की बायोपिक संजू में उनकी मां किरदारा निभाया था। इस फ़िल्म के ज़रिये उन्होंने काफ़ी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। वहीं अब वो ''प्रस्थानम'' के ज़रिये एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही हैं। इस फ़िल्म में संजय दत्त की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।

हाल ही में अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री मनीषा कोइराला की अपकमिंग फ़िल्म 'प्रस्थानम' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया। इस मौके पर अभिनेत्री मनीषा कोइराला मीडिया से भी रू-ब-रू हुईं। मीडिया से बातचीत के दौरान मनीषा करोइला ने दिल में दबी बरसों पुरानी वो बात कह डाली, जो आज तक किसी से न कह सकीं। 

दरअसल, एक दौर वो भी था जब मनीषा करोइला अभिनेता संजय दत्त को अपना दिल दे बैठी थी। मतलब उन्हें संजय दत्त से एक तरफ़ा प्यार हो गया था। मनीषा का संजय बाबा के प्रति ये प्रेम इतना गहरा था कि उनकी अलमारी भी संजय दत्त की फ़ोटोज़ से भरी होती थी। हैरान करने वाली बात ये है कि ये सब किसी और ने नहीं, बल्कि ख़ुद मनीषा कोराइला ने बताया है। 

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बताया, किसके नाम करेंगे अपनी वसीयत!

मनीषा करोइला का कहना है कि वो स्कूल के समय से ही संजू बाबा की बहुत बड़ी फ़ैन थी। इसके साथ ही वो अपनी मम्मी से छिप-छिप कर उनकी तस्वीरें और पोस्टर अलमारी में रखा करती थी। हांलाकि, इस इंटरव्यू के दौरान मनीषा ने ये भी साफ़ कर दिया कि अब उनके मन में संजय दत्त को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं है। इसके अलावा अगर कोई उनसे पूछता है कि अब वो संजय दत्त के लिये पहले जैसा कुछ क्यों नहीं महसूस करती हैं, तो इसके जवाब में उनका कहना था कि वो और संजू बाबा अब अच्छे दोस्त हैं। 

मनीषा कोइराला ने संजय दत्त की बायोपिक संजू में उनकी मां किरदारा निभाया था। इस फ़िल्म के ज़रिये उन्होंने काफ़ी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। वहीं अब वो 'प्रस्थानम' के ज़रिये एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही हैं। इस फ़िल्म में संजय दत्त की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। 'प्रस्थानम' संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस की फ़र्स्ट फ़िल्म है। इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर संजू बाबा की पत्नी मान्यता दत्त हैं। 

इसे भी पढ़ें: शादी के 7 साल बाद भी विद्या बालन ने अपने पति सिद्धार्थ रॉय के साथ कोई फ़िल्म क्यों नहीं की?

फ़िल्म का ट्रेलर देख कर यही कहा जा सकता है कि फ़िल्म बेहतरीन है, जिसमें संजय दत्त का ज़बरदस्त अवतार देखने को मिलेगा। इसके साथ ही मनीषा कोइराला भी इंटेंस लुक में दिखाई देंगी। फ़िल्म में मनीषा को एक बेहद सिंपल पर दमदार अवतार में रखा गया है, जिसे देख कर मज़ा आ जाएगा। 

वैसे मनीषा ने तो अपने दिल की बात कह दी। पर इस बारे में संजय दत्त क्या सोचते हैं, इसका कुछ पता नहीं लगाया जा सका है। आशा करते हैं कि जल्द ही संजू बाबा भी अपने दिल की बात सामने रखेंगे।

- आकांक्षा तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़