Mamta Kulkarni को 8 साल पुराने ड्रग्स केस में मिली बड़ी राहत, Bombay High Court के सामने सबूतो की रही कमी

Mamta Kulkarni
Mamta Kulkarni Instagram @mamtakulkarniofficial____
रेनू तिवारी । Jul 27 2024 11:14AM

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड स्टार ममता कुलकर्णी के खिलाफ 2,000 करोड़ रुपये के ड्रग तस्करी मामले को खारिज कर दिया है। अभिनेत्री पर अपने पति विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग्स की तस्करी करने का आरोप था।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड स्टार ममता कुलकर्णी के खिलाफ 2,000 करोड़ रुपये के ड्रग तस्करी मामले को खारिज कर दिया है। अभिनेत्री पर अपने पति विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग्स की तस्करी करने का आरोप था। कोर्ट ने कहा कि ममता के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं..इसलिए केस बंद किया जाता है। जस्टिस भारती डांगरे और जस्टिस मंजूषा देशमुख की बेंच ने कुलकर्णी के खिलाफ ड्रग केस को खारिज कर दिया है।

अभिनेत्री ने अपने पति के साथ केन्या में बसने से पहले करीब 50 हिंदी फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री का पति विक्की गोस्वामी एक ड्रग माफिया है, जो नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत एक नियंत्रित पदार्थ इफेड्रिन के निर्माण और खरीद के पीछे है। उसे कथित मास्टरमाइंड के तौर पर फंसाया गया है। इस मामले में अभिनेत्री के वकील ने साल 2018 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अभिनेत्री ने अपनी याचिका में कहा था कि उनके खिलाफ सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इस मामले में वह निर्दोष हैं। अभिनेत्री ने अपने खिलाफ दर्ज इस मामले को रद्द करने की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | तलाक की खबरों ने Abhishek Bachchan का तोड़ा दिन, Aishwarya Rai भी नहीं है पास

अनजान लोगों को बता दें कि अप्रैल 2016 में ठाणे पुलिस ने मुंबई, ठाणे और सोलापुर से करीब 18.5 टन इफेड्रिन और 2.5 टन एसिटिक एनहाइड्राइड की बड़ी खेप बरामद की थी, जिसकी कीमत 2,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा थी। इस तरह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था।

इसे भी पढ़ें: Rajeev Khandelwal ने शेयर किया कास्टिंग काउच का अनुभव, फिल्म निर्माता के बारे में बताई हैरान करने वाली बातें

52 वर्षीय गोस्वामी को इससे पहले 1997 में संयुक्त अरब अमीरात में करीब 11.50 टन मैंड्रेक्स की तस्करी के लिए 25 साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन नवंबर 2012 में अच्छे आचरण के आधार पर उन्हें रिहा कर दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़