सिद्धार्थ निगम और महिमा चौधरी ने बीटीएस-थीम वाले लाउंज बार 'बंगटन लाउंज' का किया उद्धघाटन

Mahima Chowdhury and Sidharth Nigam graced BTS-themed lounge bar ‘Bangtan Lounge’
News Helpline
News Helpline । Nov 19 2022 1:25PM

बीटीएस के फेन्स को ध्यान में रख कर मुंबई के मीरा-रोड एरिया में शानदार 'बंगटन लाउंज' खोला गया है, जिसका उद्धघाटन सिद्धार्थ निगम और महिमा चौधरी ने किया हैं

अगर आप बीटीएस के फेन हैं तो आपको निश्चित रूप  से ये जानकार ख़ुशी होगी कि बीटीएस के फेन्स को ध्यान में रख कर मुंबई के मीरा-रोड एरिया में शानदार 'बंगटन लाउंज' खोला गया है, जिसका उद्धघाटन सिद्धार्थ निगम और महिमा चौधरी ने किया हैंअगर आप नाचने, गाने और खाने के शौकिन हैं तो एक बार बीटीएस-थीम वाले इस बार और लाउन्ज को जरूर एक्सपीरियंस करे.

जैसा कि नाम से पता चलता है, मीरा रोड पर इस स्तिथ इस आलीशान, विशाल और स्लीक लाउंज बार की इंस्पिरेशन कोरियाई बॉय बैंड बंगटन सोनीएंडन कहे बीटीएस से आई है। कोरियाई में "बंगटन" का अर्थ बुलेटप्रूफ होता है और इस लाउन्ज के मेकर्स ने गेस्ट के आराम और सर्विस को ध्यान में रख कर बनाया है!

इस लाउन्ज के मालिक किंगशूक गून और कौशिक गुन जो पिछले 5-6 सालो से दक्षिण कोरियाई बैंड बीटीएस से इंस्पायर्ड है, बोले, "उनके साथ हमारा सफर प्रेरणादायक और प्रेरक रहा है। इन लड़कों के माध्यम से हमें बहुत सी चीजों के बारे में पता चला है इस दुनिया में कई कठिनाइयां हैं, और हम चाहते हैं कि जहां श्रेय देना हैं उसे सराहना और श्रेय जरुरु दे"

200 लोगों के लिए आरामदायक बैठने की व्यवस्था और लगभग 3500 वर्ग फुट के क्षेत्र के साथ, बंगटन लाउंज, फॅमिली और सभी उम्र के लोगों को एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देता है, और फ़ूड के साथ थोड़ी मस्ती भी करना चाहते हैं.

मिस्टर गुन बहुत ही प्रोगेसिव सोच के इंसान है, और पुराने तौर तरीकों में ज्यादा यकीन नहीं रखते है, वो हमेश कुछ नया करने में लगे रहते है, और इसी सोच के चलते बंगटग लाउंज का जन्म हुआ। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य अतिथि सत्कार और व्यवसाय के रूढ़िवादी मानदंडों को तोड़ना है लीग से हट कर कुछ बनाना चाहते थे, जहाँ आने वाली नई पीढ़ी बेहतरीन भोजन और संगीत का आनंद ले सके"

फूडीज के लिए बीटीएस-थीम लाउन्ज और बार अल्टीमेट डेस्टिनेशन है, जहाँ आपको तरह तरह की कुजीन के साथ एंटरटेमेंट मिलता है. और जो लोग कोरियाई फ़ूड और के-पॉप के दीवाने हैं, बंगटन लाउन्ज उन सभी लोगो के एक हॉटस्पॉट है.

मुंबई के बांद्रा और अँधेरी इलाको में फाइन डाइन और रेस्टुरेंटस की कोई कमी नहीं है, लेकिन मीरा-रोड को ऐसा कोई ऑप्शन नहीं हैं जिसे यंग-क्राउड एक्स्प्लोर कर सके, लेकिन बंगटन लाउन्ज के साथ अब सब बदलने वाला हैं.

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल एजेंसी द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर प्रकाशित किया गया है, इसमें हमने किसी भी तरह का कोई संशोधन नहीं किया।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़