महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सद्भावना राजदूत होंगी माधुरी दीक्षित
राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। दीक्षित देश के विकास में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और मतदाताओं की भूमिका के बारे में बताते हुए ‘लेट अस वोट’नामक वीडियो में नजर आयेंगी।
मुम्बई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने लोगों के बीच मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘सद्भावना राजदूत’ बनाया है। राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। दीक्षित देश के विकास में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और मतदाताओं की भूमिका के बारे में बताते हुए ‘लेट अस वोट’नामक वीडियो में नजर आयेंगी।
It was so much fun to shake a leg with the vivacious @iam_juhi at the semi-finale of #DanceDeewane2. We loved your presence thoroughly💃🏼 Don’t miss the episode! pic.twitter.com/yjjvmtSTO9
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) September 21, 2019
चुनाव आयोग ने अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव के दौरान 12 हस्तियों को सद्भावना राजदूत नियुक्त किया था। वे मृणाल कुलकर्णी, प्रशांत दामले, निशिगंधा वाड, उषा जाधव, वैज्ञानिक अनिल काकोडकर, धावक ललिता बाबर, तैराक वीर्धवाल खडे, निशानेबाज राही सरनोबत, ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत, साहित्यकारी मधु मंगेश कार्निक, दिव्यांग कार्यकर्ता नीलेश सिंगित और क्रिकेटर स्मृति मंधाना हैं।
अन्य न्यूज़