LOVE AAJ KAL 3 बनाएंगे इम्तियाज अली? रणवीर-कार्तिक के लव एंगल पर होगी आधारित
असम में फिल्मफेयर की रिहर्सल के दौरान रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन काफी मस्ती करते दिखाई दिए। कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह ने लव आज कल का तीसरा वर्जन बनाते हुए एक पोज दिया जिसमें एक तक सारा अली खान की तरह कार्तिक आर्यन के ऊपर रणवीर सिंह लेटे हुए हैं।
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म लव आज कल 2 इसी हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर दर्शकों ने एक सुर में कहा फिल्म को समझना काफी कॉम्प्लीकेटेड था। सारा अली खान और कार्तिक आर्यन अच्छे लगी लेकिन फिल्म समझ नहीं आयी। इम्तियाज अली अकसर ऐसी फिल्में बनाते हैं जो जिंदगी के ऊपरी रंगों में नहीं रंगी होती बल्कि जिन सच्चाईयों को हम देख नहीं पाते हैं लेकिन वह समस्या होती है, उस पर आधारित होती हैं।
अब बात चल रही हैं क्या इम्तियाज अली लव आज कल 3 भी बनाएंगे? इस सवाल का जवाब तो इम्तियाज अली ने नहीं दिया लेकिन रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन ने मजाकिया अंदाज में इसका जवाब दे दिया है। असम में फिल्मफेयर की रिहर्सल के दौरान रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन काफी मस्ती करते दिखाई दिए। कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह ने लव आज कल का तीसरा वर्जन बनाते हुए एक पोज दिया जिसमें एक तक सारा अली खान की तरह कार्तिक आर्यन के ऊपर रणवीर सिंह लेटे हुए हैं।
View this post on Instagram
ये फिल्म तीसरी फिल्म की घोषणा नहीं है बल्कि रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन के बीच चल रही मस्ती की तस्वीर हैं, जिसे लव आज कल का तीसरा पार्ट बताकर वायरल किया जा रहा है।
देखें यह फिल्में जो बदल देगी गे-लेस्बियन पर आपकी सोच-
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़