कंगना का अगला धमाका होगी फिल्म तेजस, एयरफोर्स पायलट का निभाएंगी किरदार

kangna-next-blast-will-be-the-film-tejas-playing-the-role-of-air-force-pilot
रेनू तिवारी । Jan 24 2020 3:15PM

कहा जा रहा था कि कंगना को फिल्म तेजस पहले ही ऑफर की गई थी लेकिन बाद में फिल्म से उनका पत्ता कट गया था। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि कंगना ही फिल्म का हिस्सा है और कंगना फिल्म में वूमेन एयरफोर्स पायलट बनने वाली हैं। फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला करेंगें।

कंगना रनौत की फिल्म पंगा 24 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। पंगा के रिलीज होते ही पंगा क्वीन ने अपने अगले धमाके का ऐलान कर दिया। कंगना अपनी फिल्मों के शूट में लगातार बिजी हैं। पंगा के बाद कंगना तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में नजर आने वाली हैं। कंगना एक के बाद एक बायोपिक कर रही हैं अब खबरें आ रही हैं कि कंगना अपनी अगली बायोपिक में एयरफोर्स पायलट बनने वाली है। फिल्म का नाम 'तेजस' है। 

इसे भी पढ़ें: जानिए क्या कंगना की ये फिल्म भी बाकी फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर मचायेगी धमाल

कहा जा रहा था कि कंगना को फिल्म तेजस पहले ही ऑफर की गई थी लेकिन बाद में फिल्म से उनका पत्ता कट गया था। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि कंगना ही फिल्म का हिस्सा है और कंगना फिल्म में वूमेन एयरफोर्स पायलट बनने वाली हैं। फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला करेंगें।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड में जोर-शोर से उठाया जाता है गे-लेस्बियन का मुद्दा, देखें यह फिल्में जो बदल देगी आपकी सोच

आपको बता दें कि कंगना रनौत ने अपने एक इंटरव्यू में इच्छा जाहिर की थी कि वह बचपन में एयरफोर्स पायलट बनना चाहती थी लेकिन अब वह फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। जल्द ही कंगना अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग शुरू करेंगी। कंगना इससे पहले कई बयोपिक कर चुकी हैं। फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था। 

देखें यह फिल्में जो बदल देगी गे-लेस्बियन पर आपकी सोच

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़