सिनेमाघरों में धमाका कर रही है कमल हासन की फिल्म विक्रम, अब डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देगी दस्तक
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 29 2022 3:06PM
अभिनेता कमल हासन अभिनीत एक्शन फिल्म ‘विक्रम’ आठ जुलाई से डिजिटल मंच ‘डिज़्नी प्लस हॉटस्टार’ पर उपलब्ध होगी। इस फिल्म के निर्देशक लोकेश कांगराज हैं और यह तीन जून को तमिल, तेलुगु, मलयालम कन्नड़ एवं हिंदी में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।
मुंबई। अभिनेता कमल हासन अभिनीत एक्शन फिल्म ‘विक्रम’ आठ जुलाई से डिजिटल मंच ‘डिज़्नी प्लस हॉटस्टार’ पर उपलब्ध होगी। इस फिल्म के निर्देशक लोकेश कांगराज हैं और यह तीन जून को तमिल, तेलुगु, मलयालम कन्नड़ एवं हिंदी में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। ‘डिज़्नी प्लस हॉटस्टार’ ने फिल्म के डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ होने की जानकारी बुधवार को इंस्टाग्राम पर साझा की।
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम संगठनों ने उदयपुर की घटना की निंदा की, गैरकानूनी और गैर इस्लामी कृत्य करार दिया
उसने पोस्ट किया कि ‘विक्रम’ आठ जुलाई से हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम एवं कन्नड़ में उसके मंच पर उपलब्ध होगी। फिल्म में हासन के अलावा, विजय सेतुपति व फहाद फासिल भी हैं। बताया जाता है कि ‘विक्रम’ बॉक्स ऑफिस पर अबतक 400 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म का निर्माण हासन के प्रोड्क्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़