दीपिका को एसिड अटैक सर्वाइवर का लुक देना आसान नहीं था, सामने आया Making Video
छपाक को लेकर काफी दिलचस्प एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि दीपिका पादुकोण को एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का लुक कितनी मेहनत से दिया गया। फिल्म में दीपिका पादुकोण की एक्टिंग के साथ-साथ मेकअप ने भी उनके किरदार में जान डाली है।
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित फिल्म छपाक सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शक फिल्म को काफी पसंद भी कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण जेएनयू भी पहुंची थी जिसके बाद काफी बवाल मचा था। खैर अब ये बात पुरानी हो गई है। छपाक को लेकर काफी दिलचस्प एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि दीपिका पादुकोण को एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का लुक कितनी मेहनत से दिया गया। फिल्म में दीपिका पादुकोण की एक्टिंग के साथ-साथ मेकअप ने भी उनके किरदार में जान डाली है।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान ने की अपनी नयी फिल्म की घोषणा! 35 फिल्मों में से इस फिल्म को चुना
दीपिका पादुकोण का मेकअप करने में कम से कम सेट पर चार से पांच घंटे लगते थे। दीपिका पादुकोण को एसिड अटैक सर्वाइवर का लुक लेने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप करवाना पड़ता था जिसमें काफी समय लगता था। वीडियो में दिखाया गया है कि मेअपक करने के दौरान कैसे दीपिका को अपनी सांस रोकनी पड़ती थी। कई बार तो प्रोस्थेटिक मेकअप करते समय दीपिका पादुकोण को घबराहट भी होने लगती थी।
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी थे। फिल्म में दिखाया गया है कि एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने कैसे सालों तक एसिड की ब्रिक्री पर बैन लगाने की जंग लड़ी। क्योंकि लक्ष्मी अग्रवाल का मानना था कि अगर एसिड बाजार में बिकता ही नहीं तो मिलता ही नहीं और फिकता भी नहीं।
यहां देखें दीपिका पादुकोण को कैसे दिया गया एसिड अटैक सर्वाइवर का लुक
अन्य न्यूज़