Cannes Film Festival में भारत को और रचनात्मक मौजूदगी दर्ज कराने की जरूरत: प्रसून जोशी
जोशी ने कहा, ‘‘यहां पहुंच सबसे पहले मैंने एक मसाला चाय मंगवायी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सलाह है कि हर किसी को यह (चाय) पीनी चाहिए। यह भारतीय पेवेलियन की भावना को समग्र रूप में पेश करता है।’’
कान। गीतकार एवं केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख प्रसून जोशी का कहना है कि भारत को कान फिल्म उत्सव के अपनी रचनात्मक मौजूदगी दर्ज कराने की आवश्यकता है। उत्सव में ‘इंडिया पेवेलियन’ को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा, ‘‘व्यावसायिक प्रयासों की निश्चित रूप से आवश्यकता है, नेटवर्किंग भी जरूरी है लेकिन रचनात्मक रूप से उत्सव में हिस्सा लेने से बेहतर कुछ नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि यह पेवेलियन कान फिल्म उत्सव में हिस्सा ले रहे भारतीय फिल्म जगत के लोगों के लिए घर से दूर एक घर है।
इसे भी पढ़ें: रोमांस की जगह अगर आप का दिल थ्रिलर फ़िल्में देख कर धड़कता है, तो ये फ़िल्में ज़रूर देखना
जोशी ने कहा, ‘‘यहां पहुंच सबसे पहले मैंने एक मसाला चाय मंगवायी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सलाह है कि हर किसी को यह (चाय) पीनी चाहिए। यह भारतीय पेवेलियन की भावना को समग्र रूप में पेश करता है।’’
इसे भी पढ़ें: भारत अपने गायकों के लिए पहचाना जाए, यह मेरा सपना है: अरमान मलिक
Slaying isn’t an option for @priyankachopra. pic.twitter.com/xaCGeaNsfR
— Filmfare (@filmfare) May 17, 2019
Fierce and fabulous! #KanganaRanaut at the #Cannes2019. pic.twitter.com/YKMcIramWH
— Filmfare (@filmfare) May 16, 2019
Here’s a stunning shot of @deepikapadukone from the #Cannes2019 red carpet. pic.twitter.com/YEVsNlxMrU
— Filmfare (@filmfare) May 16, 2019
अन्य न्यूज़