पारिवारिक दर्शकों के लिए करना चाहता हूं फिल्में: जॉन अब्राहम
‘फोर्स’, ‘रॉकी हैंडसम’, ‘परमाणु’, ‘सत्यमेव जयते’ और ‘बटला हाऊस’ जैसी फिल्मों से लोकप्रिय एक्शन स्टार के रूप में स्थापित अब्राइम ने कहा कि पिछले कुछ समय से वह हास्य फिल्मों के लिए बेताब थे।
मुम्बई। कई एक्शन फिल्में करने के बाद जॉन अब्राहम की योजना अपनी अगली फिल्म ‘पागलपंती’ से पारिवारिक दर्शकों का मनोरंजन करने की है। ‘फोर्स’, ‘रॉकी हैंडसम’, ‘परमाणु’, ‘सत्यमेव जयते’ और ‘बटला हाऊस’ जैसी फिल्मों से लोकप्रिय एक्शन स्टार के रूप में स्थापित अब्राइम ने कहा कि पिछले कुछ समय से वह हास्य फिल्मों के लिए बेताब थे।
इसे भी पढ़ें: विश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में शामिल होंगी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण
जॉन अब्राहम ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ सभी तरह की फिल्मों के लिए गुजाइंश है और मैं सभी प्रकार की फिल्में करना चाहता हूं। मैं हास्य फिल्म करने के लिए बेताब हूं। ‘हाऊसफुल 4’, ‘टोटल धमाल’ जैसी फिल्मों की नकारात्मक आलोचना हुई है लेकिन यह देखिए कि उन्होंने कितने का कारोबार किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा कहना है कि परिवारों ने इन फिल्मों का आनंद उठाया। और, मैं ऐसी फिल्में करना चाहता हूं जिसे पारिवारिक दर्शक पसंद करें। आलोचना होगी लेकिन उसे स्वीकार करना होगा और अगली फिल्म की ओर बढ़ना होगा। मैं ‘मुम्बई सागा’, ‘सत्यमेव जयते 2’ करूंगा।’’
इसे भी पढ़ें: अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाली फिल्में आपको अधिक सिखाती हैं: सिद्धार्थ मल्होत्रा
उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘बटला हाऊस’ की मानसिकता से बाहर निकला ही था कि मैंने ‘पागलपंती’ की शूटिंग शुरू कर दी, ऐसे में पहले दो दिन बड़े मुश्किल थे। मुझे हास्य फिल्में करने में मजा आता है और उससे मुझे फायदा भी हुआ। इस विषय पर काम करना मुश्किल है, लोगों को हंसाना बहुत कठिन है।’’
Chain churane, neend udane aagaya hai naya gaana 💃👻 #BimarDil out now https://t.co/8L1QrFysKc @BazmeeAnees @AnilKapoor @ArshadWarsi @PulkitSamrat @Ileana_Official @kriti_official @UrvashiRautela
— John Abraham (@TheJohnAbraham) November 8, 2019
अन्य न्यूज़