दर्शकों की सराहना पाकर मुझे मिलती है संतुष्टि : यामी गौतम
‘‘दर्शकों की सराहना मिलने से वास्तव में मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है। यह मेरे लिए किसी करोड़ी क्लब में शामिल होने से कहीं अधिक महत्त्वपूर्ण है। यदि मेरे काम से दर्शक खुश हैं, तो मैं संतुष्ट महसूस करती हूं।’’
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई के आँकड़े की जगह दर्शकों की तरफ से सराहना मिलने से वह संतुष्ट महसूस करती हैं। 30 वर्षीय अभिनेत्री की हालिया रिलीज फिल्म ‘‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। अभिनेत्री ने कहा कि ‘‘विकी डोनर’’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के साथ ही उनका लक्ष्य यादगार किरदारों को निभाने का रहा है।
इसे भी पढ़ें- हिंदुओं की आस्था के साथ अमेरिका में खिलवाड़, मंदिर में हुई तोड़फोड़
यामी ने पीटीआई- बताया, ‘‘दर्शकों की सराहना मिलने से वास्तव में मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है। यह मेरे लिए किसी करोड़ी क्लब में शामिल होने से कहीं अधिक महत्त्वपूर्ण है। यदि मेरे काम से दर्शक खुश हैं, तो मैं संतुष्ट महसूस करती हूं।’’
इसे भी पढ़ें- ईश्वर भी चाहता है कि ट्रंप राष्ट्रपति बने: सारा सैंडर्स का दावा
Simply gorgeous @yamigautam recent
— Buzz Talk (@buzztalkoffl) January 31, 2019
.#yamigautam #lfwsr19 pic.twitter.com/t2G5j5re5R
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद मुझे जो प्रतिक्रिया मिली, जिसमें कुछ अलग था। इसने निश्चित तौर पर मेरे लिये चीजें बेहतर की हैं।’’ वर्तमान में जारी ‘लक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019’ से इतर अभिनेत्री ने यह बात कही।
अन्य न्यूज़