मैं भाग्यशाली हूं कि करियर की शुरुआत में बड़े लोगों के साथ काम करने का मौका मिला: सारा अली

i-am-lucky-to-get-a-chance-to-work-with-big-people-early-in-my-career-sara-ali
[email protected] । Sep 8 2019 5:56PM

सारा अली खान के फिल्मों में पदार्पण पर दर्शकों और इंडस्ट्री के लोगों ने उनकी प्रशंसा की जिससे उन्हें जाने माने निर्देशकों जैसे कि रोहित शेट्टी, इम्तियाज अली और डेविड धवन के साथ काम करने का मौका मिला। अभिषेक कपूर की ‘‘केदारनाथ’’ के साथ पिछले साल बॉलीवुड में कदम रखने वाली युवा अभिनेत्री का मानना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें अपने करियर की शुरुआत में ही इतने बड़े लोगों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।

मुंबई। सारा अली खान के फिल्मों में पदार्पण पर दर्शकों और इंडस्ट्री के लोगों ने उनकी प्रशंसा की जिससे उन्हें जाने माने निर्देशकों जैसे कि रोहित शेट्टी, इम्तियाज अली और डेविड धवन के साथ काम करने का मौका मिला। अभिषेक कपूर की ‘‘केदारनाथ’’ के साथ पिछले साल बॉलीवुड में कदम रखने वाली युवा अभिनेत्री का मानना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें अपने करियर की शुरुआत में ही इतने बड़े लोगों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें: 16 साल की उम्र में 31 साल के आदमी से प्यार कर बैठी थी आशा भोसले, फिर की थी भाग कर शादी

वह अब अली की ‘‘लव आज कल 2’’ में कार्तिक आर्यन और धवन की ‘‘कुली नंबर 1’’ में वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी। सारा ने कहा, ‘‘मैं इम्तियाज सर और डेविड सर की अपनी फिल्मों के लिए मुझे चुनने के लिए आभारी हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं अभी इस स्थिति में हूं कि मैं फैसले ले सकूं। लोग मेरे पास फिल्म लेकर आते हैं।’’ 24 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य अपने आप को ऐसी अभिनेत्री के रूप में स्थापित करना है जो हर तरह के किरदार निभा सके।

इसे भी पढ़ें: बेहद ट्रेंड में है नियॉन ग्रीन कलर, आप भी जरूर करें एक बार ट्रई

उन्होंने कहा, ‘‘अलग-अलग तरह की भूमिकाएं मुझे उत्साहित करती हैं। कमर्शियल फिल्मों में नाच-गाना ऐसा पहलू है जो मुझे पसंद है और इसी तरह मुझे अभिनय करना पसंद है।’’सारा ने कहा, ‘‘यही वजह है कि मैंने ‘सिम्बा’ या ‘कुली नंबर 1’ की और ‘केदारनाथ’ तथा इम्तियाज अली की अगली फिल्म अलग है। मुझे फिल्मों के लिए चुना जा रहा है इसके बजाय कि मैं उन्हें चुन रही हूं।’’ अभिनेत्री ने कहा कि इन जाने-माने निर्देशकों के साथ काम करना सीखने के लिहाज से शानदार अनुभव रहा। सारा आगामी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) अवाडर्स में प्रस्तुति के साथ मंच पर आगाज करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़