करीना के ‘गीत’ के किरदार की वजह से बॉलीवुड में आयीं अनुष्का

Geet character played by Kareena Kapoor inspired Anushka
[email protected] । Jul 22 2017 5:46PM

फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘जब वी मेट’’ में करीना कपूर खान द्वारा निभाए गए गीत नाम की लड़की के मस्तमौला किरदार ने उन्हें फिल्मों की दुनिया में आने के लिए आकर्षित किया।

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘जब वी मेट’’ में करीना कपूर खान द्वारा निभाए गए गीत नाम की लड़की के मस्तमौला किरदार ने उन्हें फिल्मों की दुनिया में आने के लिए आकर्षित किया। अभिनेत्री ने कहा कि इम्तियाज अली ने ‘जब हैरी मेट सेजल’ के रूप में उन्हें पहली बार अपनी किसी फिल्म का प्रस्ताव दिया और उनको इसका विषय काफी पसंद आया तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी। 

‘जब हैरी मेट सेजल’ के ट्रेलर लांच के मौके पर यहां उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी लंबे समय से इम्तियाज के साथ काम करने का इंतजार कर रही थी। मुझे याद है कि बीकानेर में अपने माता-पिता के साथ मैंने ‘जब वी मेट’ देखी थी और मुझे यह एक शानदार फिल्म लगी थी। उस फिल्म में ‘गीत’ (करीना कपूर खान) के किरदार को देखकर यह लगा कि मुझे भी फिल्मों में काम करना चाहिए। इस फिल्म में उनके (अली) साथ काम कर मुझे काफी मजा आया।’’पहली बार अनुष्का फिल्म में एक गुजराती लड़की की भूमिका निभा रही है। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने इसके लिए काफी तैयारी की। ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की एक साथ यह तीसरी फिल्म है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़