बापू की 150वीं जयंती पर PM मोदी से मिले फिल्मी सितारे, जारी किया VIDEO
मोदी ने ट्वीट किया कि फिल्म समुदाय महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक साथ आगे आया। ‘चेंज विदइन’ शानदार प्रयास है जो गांधी जी के संदेश को आगे और प्रचारित की दिशा में गति प्रदान करेगा।
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को शाहरुख खान और आमिर खान सहित बॉलीवुड अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए ‘चेंज विदइन’ थीम का एक सांस्कृतिक वीडियो भी जारी किया। गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी उन्हें विशेष श्रद्धांजलि देने के लिए आठ प्रमुख कलाकारों को एक साथ लेकर आए। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास पर इस वीडियो को जारी किया।
The film fraternity comes together to pay tributes to Mahatma Gandhi!#ChangeWithin is an excellent effort, which will add momentum towards ensuring Gandhi Ji’s message reverberates far and wide. It will also inspire citizens to take up causes dear to Bapu. pic.twitter.com/cS0RRekqTd
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2019
मोदी ने ट्वीट किया कि फिल्म समुदाय महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक साथ आगे आया। ‘चेंज विदइन’ शानदार प्रयास है जो गांधी जी के संदेश को आगे और प्रचारित की दिशा में गति प्रदान करेगा। यह नागरिकों को बापू के प्रिय मुद्दों को उठाने के लिए भी प्रेरित करेगा। 100 सेकंड का यह वीडियो गांधी के जीवन, उनकी शिक्षाओं और मूल्यों पर आधारित है तथा इसमें आमिर, शाहरुख, सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सोनम कपूर आहूजा, कंगना रनौत और विक्की कौशल हैं।
Thank u @narendramodi for hosting us & having such an open discussion on #ChangeWithin & the role artistes can play in spreading awareness of the msgs of The Mahatma. Also the idea of a University of Cinema is extremely opportune! pic.twitter.com/kWRbNk3xzo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 19, 2019
प्रधानमंत्री ने फिल्मी हस्तियों के साथ तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा कि प्रमुख फिल्म हस्तियों और सांस्कृतिक शख्सियतों के साथ संवाद लाभप्रद रहा। उन्होंने कहा कि सिनेमा के जरिए महात्मा गांधी के विचारों को फैलाने से यह सुनिश्चित होगा कि अधिक से अधिक युवा गांधी जी के विचारों को जानें। हमने कई विषयों पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि हमारा फिल्म और मनोरंजन उद्योग विविध और जीवंत है। अंतरराष्ट्रीय रूप से इसका प्रभाव भी काफी है। हमारी फिल्में, संगीत और नृत्य समाज के साथ-साथ लोगों को जोड़ने का बहुत अच्छा जरिया बन गये हैं।
Our film and entertainment industry is diverse and vibrant.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2019
Its impact internationally is also immense.
Our films, music and dance have become very good ways of connecting people as well as societies.
Here are more pictures from the interaction today. pic.twitter.com/711sKni29l
हिरानी ने भी टि्वटर पर कहा कि महात्मा गांधी जी की महानता दिखाने में छोटी-सी भूमिका निभाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले बॉलीवुड कलाकारों में सोनम, कंगना, हिरानी, फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी, अश्विनी अय्यर तिवारी, नितेश तिवारी और निर्माता एकता कपूर, बोनी कपूर और जयंतीलाल गडा शामिल रहे।
Deeply honoured to have played a small part in showcasing Mahatma Gandhiji's greatness. Celebrating and saluting 150 years of the Mahatma #ChangeWithin - https://t.co/HdsUTwCccS
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) October 19, 2019
इसे भी पढ़ें: फिल्म बधाई हो की एनीवर्सरी पर आयुष्मान खुराना ने कही ये बड़ी बात
प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद शाहरुख खान ने ऐसे काम के लिए फिल्म उद्योग को एक साथ लाने के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें गांधी जी का भारत और दुनिया से फिर से परिचय कराने की जरूरत है। यह महत्वपूर्ण है कि हम ऐसा काम करें जो संदेश दें। यह हमेशा कारोबार करने को लेकर नहीं होना चाहिए बल्कि मनोरंजक तरीके से हर किसी को शामिल करना चाहिए।’’ आमिर ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ आज हमने काफी शानदार बातचीत की। वह बहुत प्रेरणादायक और गहरायी से सोचकर बोलने वाले व्यक्ति हैं।
अन्य न्यूज़