सुविधाएं कनाडा की लेकिन पैसा भारत में कमा रही हैं ''दिलबर'' गर्ल नोरा फतेही

facilities-canada-dilbar-girl-nora-fatehi-is-earning-more-money-in-india
रेनू तिवारी । Feb 6 2020 3:48PM

नोरा फतेही का जन्म 6 फरवरी, 1992 में कनाडा में हुआ था। मोरक्को के कनाडाई परिवार से हैं उनका जन्म और पढ़ाई-लिखाई सब कुछ कनाडा में ही की है। कनाडाई नोरा फतेही मल्टी टेलेंटिड हैं, वह डांसर, एक्टर और सिंगर हैं।

जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के टाइटम साॉन्ग से मशहूर हुई एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही 28 साल की हो गई हैं। आइये उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनके बारे में कुछ बातें बताते हैं जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे। नोरा फतेही का जन्म 6 फरवरी, 1992 में कनाडा में हुआ था। मोरक्को के कनाडाई परिवार से हैं उनका जन्म और पढ़ाई-लिखाई सब कुछ कनाडा में ही की है।

कनाडाई नोरा फतेही मल्टी टेलेंटिड हैं, वह डांसर, एक्टर और सिंगर हैं। भारत में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दक्षिण की फिल्मों से की थी। बॉलीवुड में नोरा की पहली फिल्म रोर टाइगर ऑफ सुंदरबन थी। उन्होंने टेंपर, बाहुबली और किक 2 जैसी फिल्मों में आइटम नंबर करके तेलुगु सिनेमा में लोकप्रियता हासिल की। 

लोकप्रियता के बाद नोरा ने अपनी डांस से बॉलीवुड में धमाल माचाया। जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते में उनके दिलबर-दिलबर आइटम सॉन्ग को लोगों ने खूब पसंद किया। उनका बैली डांस लोगों को खूब पसंद आया।

इसके बाद नोरा ने एक्ट्रेस कोयना के पॉपुलर सॉन्ग के साकी-साकी के रिमेक पर डांस किया। इस गाने के रीमेक को फिल्म बाटला हाउस में डाला गया। साकी-साकी के मूव्स और स्टेप को भी लोगों का प्यार मिला। इसके बाद नोरा एक के बार एक आइटम सॉन्स से धमाल मचाती गयी। 

हाल ही में रिलीज हुई स्ट्रीट डांसर 3डी में नोरा फतेही की एन्ट्री बतौर एक्ट्रेस हुई। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर इस फिल्म में लीड रोल में थे, साथ ही नोरा फतेही ने फिल्म में सेकेंड लीड रोल प्ले किया। इस फिल्म में नोरा को उनके डांस के कारण लिया गया था। फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी एक डांस बेस्ड फिल्म हैं। 

एक समय था जब नोरा के पास ज्यादा काम नहीं था इंडस्ट्री में लेकिन एक दिन किस्मत चमकी और टेलेंट काम आया। एक गाने ने नोरा को सुपर डांसर बना दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़