मैं अपनी कहानी का नायक था.... Tiger 3 में खलनायक का किरदार निभाने पर बोले Emraan Hashmi

Emraan Hashmi
Instagram

हाशमी ने कहा कि उन्होंने पूर्व आईएसआई एजेंट आतिश रहमान के अपने किरदार को खलनायक समझने के बजाय एक ऐसा व्यक्ति समझा जिसका नजरिया फिल्म के नायक से अलग है। फिल्म में सलमान खान नायक की भूमिका में हैं और इसमें कैटरीना कैफ ने भी अहम किरदार निभाया है।

मुंबई। अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा कि फिल्म ‘टाइगर-3’ में उन्होंने अपने किरदार को खलनायक समझने की बजाय उसे नायक से अलग मानकर निभाया। उन्होंने कहा कि खलनायक के किरदार को करने का सबसे खराब तरीका उसे नकारात्मक सोच के साथ निभाना है।

इसे भी पढ़ें: Koffee With Karan 8 । Varun Dhawan ने लड़कियों को बेची थी Shah Rukh Khan की तस्वीरें, Sidharth Malhotra ने भी नहीं छोड़ा था मौका

हाशमी ने कहा कि उन्होंने पूर्व आईएसआई एजेंट आतिश रहमान के अपने किरदार को खलनायक समझने के बजाय एक ऐसा व्यक्ति समझा जिसका नजरिया फिल्म के नायक से अलग है। फिल्म में सलमान खान नायक की भूमिका में हैं और इसमें कैटरीना कैफ ने भी अहम किरदार निभाया है।

इसे भी पढ़ें: Tiger 3 में सलमान खान को टक्कर देने के लिए Emraan Hashmi को करनी पड़ी थी कड़ी ट्रेनिंग, अभिनेता ने खुद किया खुलासा

हाशमी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि आपको निर्देशक के नजरिए के बारे में स्पष्ट होना चाहिए। आप किरदार की बारीकियों को समझें। उस किरदार को अपनी कहानी का नायक समझें और उसे उसी तरह निभाएं। उन्होंने कहा, ‘‘ फिल्म में मेरा किरदार खलनायक का नहीं बल्कि नायक से अलग एक व्यक्ति का है। मैं अपनी कहानी का नायक था, इसलिए मुझे उस किरदार को उसी नजरिए से निभाना था।’’ इमरान हाशमी ‘मर्डर’, ‘गैंगस्टर’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘चेहरे’ जैसी फिल्मों में भी नकारात्मक किरदार निभा चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़