EC ने मोदी पर बनी बायोपिक पर विस्तृत रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को सौंपी
पीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी शामिल रहे। फिल्म की रिलीज पर निर्वाचन आयोग की रोक को चुनौती देने वाली प्रोड्यूसरों की याचिका पर सुनवाई के लिए पीठ ने शुक्रवार, 26 अप्रैल का दिन नियतकिया।
नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक पर उच्चतम न्यायालय को सोमवार को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने मोदी की बायोपिक पर निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट पर विचार किया और चुनाव आयोग से इस रिपोर्ट की एक प्रति फिल्म के प्रोड्यूसर को देने के लिए कहा।
इसे भी पढ़ें: आयोग ने मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पर अपने रुख को अंतिम रूप दिया
पीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी शामिल रहे। फिल्म की रिलीज पर निर्वाचन आयोग की रोक को चुनौती देने वाली प्रोड्यूसरों की याचिका पर सुनवाई के लिए पीठ ने शुक्रवार, 26 अप्रैल का दिन नियतकिया।
इसे भी पढ़ें: कपिल देव की बायोपिक 83 का FIRST LOOK रिलीज, दमदार दिखें रणवीर सिंह
Election Commission submits its report in sealed cover before the Supreme Court on Vivek Oberoi starrer biopic 'PM Narendra Modi'. SC posts the matter for further hearing on Friday, April 26 & directs that report be served to petitioner (producers of the movie). pic.twitter.com/QH14zYPUXi
— ANI (@ANI) April 22, 2019
अन्य न्यूज़