मुस्लिम बॉयफ्रेंड को लेकर ऋचा चड्ढा पर दूबे ने किया कमेंट, एक्ट्रेस ने फिर दबाकर धोया
ऋचा चड्ढा को हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी निजी जिंदगी को लेकर ट्रोल किया जा रहा था लेकिन ट्रोलर्स को ऋचा चड्ढा ने ऐसा करारा जवाब दिया हैं कि शायद ही अब कोई उनकी निजी जिंदगी पर सवाल खड़ा कर सकेगा।
फिल्म मसान में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को नई पहचान दी। ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की उन बोल्ड एक्ट्रेस मे से एक हैं जो हर मुद्दे पर खुल कर अपनी बात रखती हैं। ऋचा चड्ढा को हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी निजी जिंदगी को लेकर ट्रोल किया जा रहा था लेकिन ट्रोलर्स को ऋचा चड्ढा ने ऐसा करारा जवाब दिया हैं कि शायद ही अब कोई उनकी निजी जिंदगी पर सवाल खड़ा कर सकेगा।
इसे भी पढ़ें: कलंक के बाद भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में लीड रोल निभाएंगी आलिया भट्ट
दरअलस एक ट्रोलर ने ऋचा चड्ढा के एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि 'तुम्हारा बॉयफ्रेंड मुसलमान है, मैं समझ सकता हूं कि तुम एंटी बीजेपी और आरएसएस बन रही हो।' इस कमेंट के बाद ऋचा चड्ढा ने ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए "उम्म मतलब तुम्हारे कहने का मतलब है कि जो पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के बारे में बात करती है वो एंटी-मुस्लिम है, भाड़े के ट्रोल जरा शहनवाज हुसैन और अली अब्बास नकवी के बारे में सोचों।
इसे भी पढ़ें: रंग को लेकर पूर्वाग्रह हमारे पितृसत्तात्मक समाज की देन है: नंदिता दास
दुबे, सब को ले डूबोगे.... और ये दो रुपए की नौकरी भी नहीं रहेगी। सुधर जाओ या सिधार दिए जाओगे। निकलो।" इसके बाद ये जवाब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है लोग ऋचा के जवाब से सहमत हैं। हालांकि ये पहली बार नही है जब ऋचा चड्ढा ने इस तरह के किसी को मुंहतोड़ जवाब दिया हो।
Umm...are you saying that the party which says Sabka Saath, SABKA vikas is ‘anti-muslim’ dear paid troll? Thoughts @naqvimukhtar @ShahnawazBJP ?
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 16, 2019
.
.
.
दुबे, सब को ले डूबोगे.... और ये दो रुपए की नौकरी भी नहीं रहेगी।सुधार जाओ या सिधार दिए जाओगे। निकलो। https://t.co/c1NzBqwaot
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के गैंग्स ऑफ वासेपुर में दमदार किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था और वो काफी चर्चा में रहीं थीं।
अन्य न्यूज़