क्या आप जानते हैं कौन बनने जा रहा है पर्दे पर युवराज सिंह? इस एक्टर को मिला मौका
बॉलीवुड में अब धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह की जिंदगी पर फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है। इस विषय पर जब युवराज सिंह से बात की गई तो उन्होंने ने कहा की मुझे खुशी है कि मेरी लाइफ पर फिल्म बनाना चाहता है बॉलीवुड।
बॉलीवुड में आजकल बायोपिक का चलन है। खेल, राजनीतिक, सामाजिक, ऐतिहासिक सहित तमाम जगत के लोगों की जिंदगी पर फिल्में बन चुकी है। खेल जगत की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी बायोपिक को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था। बॉलीवुड में अब धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह की जिंदगी पर फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है। इस विषय पर जब युवराज सिंह से बात की गई तो उन्होंने ने कहा की मुझे खुशी है कि मेरी लाइफ पर फिल्म बनाना चाहता है बॉलीवुड।
इसे भी पढ़ें: हे भगवान!! करण जौहर ने करीना कपूर की नेशनल टीवी पर खोल दी पोल, अक्षय का भी मिला साथ
इस विषय पर जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से पूछा गया कि वो क्या चाहते हैं कि उनका किरदार कौन निभाए। इस सवाल के जवाब युवी ने कहा कि वह चाहते हैं अपना रोल खुद निभाए, लेकिन ऐसा करना दर्शकों के लिए हताशा जनक होगा, क्योंकि मैं खिलाड़ी हूं एक्टर नहीं। अपनी बात रखते हुए युवराज सिंह ने कहा कि वह फिल्म के डायरेक्टर पर छोड़ते है कि वह किसे लेना चाहते हैं
। मैं बस ऑप्शन के लिए बता सकता हूं कि गली बॉय के सिद्धांत चतुर्वेदी मुझे अपने रोल के लिए ठीक लगते हैं। मैं उन्हें फिल्म देखना पसंद करता हूं।
सिद्धांत चतुर्वेदी की बात करें तो हाल ही में उन्हें फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार से नवाजा गया है। सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्टिंग को रणवीर सिंह की गली बॉय में काफी पसंद किया गया था।
अन्य न्यूज़