Bikini के बाद FIFA Closing Ceremony लुक को लेकर ट्रोल हुईं Deepika Padukone, लोगों ने स्टाइलिस्ट को भी जमकर लगाई लताड़
FIFA 2022 के समापन समारोह में दीपिका पादुकोण Louis Vuitton का ऑउटफिट पहने नजर आई थीं, जो अर्जेंटीना से इंफ्लूएंस था। अभिनेत्री ने व्हाइट शर्ट, ब्राउन ओवरकोट, ब्लैक टुल्ले स्कर्ट के साथ हाई हील बूट्स पहने हुए थे। दीपिका ने ग्लोइंग मेकअप और बन के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।
पठान की स्टारकास्ट विवादों के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) फाइनल में अपनी फिल्म का प्रचार करने पहुंची। इस दौरान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फीफा के समापन समारोह में इसकी चमचमाती गोल्डन ट्रॉफी से पर्दा उठाया। इसी के साथ अभिनेत्री ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं। दीपिका ने इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर भारत का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया। लेकिन बावजूद इसके लोगों ने अभिनेत्री को ट्रोल करने का एक और मौका ढूंढ लिया है। फीफा के समापन समारोह में दीपिका द्वारा पहनी गई ड्रेस लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही है, जिसकी वजह से यूजर्स अभिनेत्री को तो ट्रोल कर रहे हैं साथ ही उनकी डिज़ाइनर की भी जमकर आलोचना की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Jaipur Pink Panthers की जीत के जश्न में Aishwarya को जबरदस्ती गले लगा बैठे Abhishek Bachchan! लोगों ने कर दिया ट्रोल
FIFA 2022 के समापन समारोह में दीपिका पादुकोण Louis Vuitton का ऑउटफिट पहने नजर आई थीं, जो अर्जेंटीना से इनफ्लूएंस था। अभिनेत्री ने व्हाइट शर्ट, ब्राउन ओवरकोट, ब्लैक टुल्ले स्कर्ट के साथ हाई हील बूट्स पहने हुए थे। दीपिका ने ग्लोइंग मेकअप और बन के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन दीपिका की ड्रेस से उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स कुछ खास इम्प्रेस नहीं हुए। इसके अलावा फैंस को अभिनेत्री का हेयर स्टाइल भी कुछ ख़ास पसंद नहीं आया। इसलिए यूजर्स दीपिका के साथ उनके स्टाइलिस्ट की भी जमकर आलोचना करने में लगे हुए हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: Social Media Trolling । बच्चों के धर्म पर सवाल और Rest In Fridge कहने पर भड़की Devoleena, Trollers को जमकर लगाई लताड़
सोशल मीडिया यूजर्स अभिनेत्री की आलोचना करते हुए कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, 'दीपिका पादुकोण यहाँ क्यों ढकी हुई हैं?? कोई कंजूसी वाले कपड़े नहीं हैं और नेकलाइन नहीं है क्योंकि यह कतर है??' एक अन्य ने लिखा, 'जिसने भी दीपिका के लिए ये ऑउटफिट चूज किया है जो उनसे जरूर नफरत करता है।' एक यूजर ने ट्वीट किया, 'दीपिका पादुकोण को वास्तव में अपने स्टाइलिस्ट को हटाने की जरूरत है!!!'
Why is Deepika Padukone all covered up here??No skimpy clothes & plunging necklines coz it is Qatar?? pic.twitter.com/rnlmeKSeLm
— Rosy (@rose_k01) December 18, 2022Whoever picked this outfit for her definitely hates her 😭 https://t.co/rni0z2QPqn
— sai (@Saisailu97) December 18, 2022DEEPIKA PADUKONE REALLY NEEDS TO FIRE HER STYLIST!!!
— yat. (@xforeversleepy) December 18, 2022We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़