Shiv Thakare के साथ स्पॉट हुईं Daisy Shah, फिर फैली लिंक अप की अफवाहें, अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

Daisy Shah With Shiv Thakare
Instagram
एकता । Jul 30 2023 4:59PM

अभिनेत्री ने कहा, 'नहीं, वैसे तो दोस्ती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। हम बस चीजों को अपने तरीके से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। हम जब तक ये नहीं घोषणा कर देते कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं तब तक हम चाहते हैं कि तब तक मीडिया, लोग ये न सोचे कि हम रिलेशनशिप में हैं।'

बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह इन दिनों टीवी अभिनेता शिव ठाकरे के साथ अपने लिंक अप की अफवाहों की वजह से चर्चा में हैं। बीते दिन दोनों को अँधेरी में मोहित मलिक की पत्नी के रेस्तरां के लॉन्च पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों को एक दूसरे के साथ कोजी होते देखा गया। पैपराजी भी दोनों को 'हिट जोड़ी' कहकर चिढ़ाते नजर आए। पैपराजी की बात सुनकर शिव और डेजी का चेहरा लाल हो गया था। इतना ही नहीं दोनों पार्टी में अलग-अलग आए थे। लेकिन पार्टी से दोनों ने साथ में एग्जिट लिया। डेजी को शिव के साथ उनकी कार में बैठे देखा गया। बीते दिन के बाद से डेजी और शिव के रिश्ते में होने की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है। इन सब के बीच अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में अपने और शिव से जुड़ी अफवाहों पर बात की है। चलिए आपको बताते हैं अभिनेत्री क्या कुछ कहा है।

इसे भी पढ़ें: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani देखने पहुंची Deepika Padukone, Ranveer Singh का थामे दिखीं हाथ

शिव ठाकरे के साथ डेटिंग की अफवाहों पर डेजी शाह की सफाई

अभिनेत्री ने शुक्रवार को ईटाइम्स टीवी को एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने अपने और शिव के बारे में बात की। डेजी से पूछा गया कि क्या लिंक अप की खबरों की वजह से उनकी और शिव की दोस्ती पर कोई फर्क पड़ता है। इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'नहीं, वैसे तो दोस्ती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। हम बस चीजों को अपने तरीके से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। हम जब तक ये नहीं घोषणा कर देते कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं तब तक हम चाहते हैं कि तब तक मीडिया, लोग ये न सोचे कि हम रिलेशनशिप में हैं या फिर रूमर्ड कपल हैं।'

इसे भी पढ़ें: ग्लैमरस Sobhita Dhulipala ने हैंडसम हंक Ishaan Khattar के साथ रैंप पर किया वॉक, सोशल मीडिया पर छाए वीडियो

खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ रही हैं डेजी शाह

डेजी शाह इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ रही हैं। इसी शो की शूटिंग के दौरान शिव ठाकरे से उनकी मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने। इसके अलावा बात करें तो अभिनेत्री का शो में साहसी अवतार भी देखने को मिल रहा है। इससे उनके चाहनेवाले काफी खुश हैं। वहीं दूसरी तरह डेजी के फैंस उनके और शिव के रिश्ते में होने की घोषणा का बेसब्री से इंतजार रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़