क्रिकेट प्रेमी देश को महिला टीम से भी समान रूप से प्यार करना चाहिए : तापसी पन्नू

 Taapsee Pannu
ANI

अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि उन्होंने बायोपिक “शाबाश मिठू” में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की भूमिका निभाई है जो उनकी अब तक की सबसे कठिन भूमिकाओं में से एक है।

मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि उन्होंने बायोपिक “शाबाश मिठू” में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की भूमिका निभाई है जो उनकी अब तक की सबसे कठिन भूमिकाओं में से एक है। अब तक की सबसे महान महिला क्रिकेटरों में से एक के रूप में भारतीय बल्लेबाज मिताली राज ने देश में उस खेल को फिर से परिभाषित किया, जिसे आमतौर पर “जेंटलमैन गेम” कहा जाता है। “पिंक”, “नाम शबाना”, “मुल्क” और “थप्पड़” जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं पन्नू ने कहा“हमारे देश में दो धर्म हैं- क्रिकेट और फिल्म।

इसे भी पढ़ें: 'मां काली' के हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा, आखिर क्यों हिंदू-देवी देवताओं को सिनेमा करता है टारगेट | Kaali Poster Controversy

अगर आप खुद को क्रिकेट प्रेमी कहते हैं तो आपको महिला क्रिकेट से भी उतना ही प्यार करना चाहिए। आप सिर्फ पुरुषों के क्रिकेट के प्रेमी नहीं हैं। क्रिकेट मायने रखता है न कि लिंग।” अभिनेत्री ने “पीटीआई-भाषा” से कहा, “उसी तरह कलाकार का लिंग मायने नहीं रखता। यह इस बारे में होना चाहिए कि फिल्म कैसी है। यदि फिल्म किसी पुरुष नायक के बारे में है तो आप फिल्म की पहले से ही बुकिंग कर लेते हैं, लेकिन एक महिला नायिका की फिल्म के लिए समीक्षाओं की प्रतीक्षा की जाती है।

इसे भी पढ़ें: सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय इस सीरीज में आएंगे नजर, मुंबई के सबसे बड़े स्लम एरिया में हुई शूटिंग

” पन्नू ने कहा कि वह “शर्मिंदगी” महसूस करती हैं, क्योंकि वह पूर्व भारतीय कप्तान, उनकी यात्रा और उपलब्धियों से तब तक अनजान थीं, जब तक कि मिताली राज ने क्रिकेट में उनके पुरुष समकक्षों के साथ तुलना को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त नहीं की। उल्लेखनीय है कि 2017 आईसीसी महिला विश्व कप की पूर्व संध्या पर, मिताली राज से पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान टीम के बीच उनका पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन है। इस पर उन्होंने तीखा जवाब देते हुए पूछा था, “क्या आप किसी पुरुष क्रिकेटर से पूछते हैं कि उनकी पसंदीदा महिला खिलाड़ी कौन है?” अभिनेत्री ने कहा, ”मैं इस प्रश्न का उत्तर दस वर्षों से अधिक समय से दे रही हूं कि आपका पसंदीदा पुरुष सितारा कौन है? आप किसके साथ काम करना चाहती हैं?” उन्होंने कहा “मैं शायद ही पुरुष सितारों को (उसी) सवाल का जवाब देते हुए देखती हूं।” अनुभवी अभिनेता विजय राज अभिनीत “शाबाश मिठू” 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़